पांसल में विद्युत विभाग को बड़े हादसे का इंतजार

अजमेर विद्युत निगम में भी शिकायत दर्ज करवाने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है । फसल को पानी नहीं मिलने से फसल खराब हो रही है

May 23, 2020 - 18:10
 0
पांसल में विद्युत विभाग को बड़े हादसे का इंतजार

पांसल भीलवाडा

भीलवाड़ा के निकट पांसल ग्राम मे खेत के मालिक भेरू लाल गाडरी (पूर्व सरपंच पांसल) ने बताया कि पिछले 6 दिनों से खेत में जा रही विद्युत लाइन तेज हवा के चलने व पेड़ के टूट जाने  से लाइन भी टूट गई है और इस कारण से  लाइट नहीं आ रही है। फिर भी अभी तक उन विद्युत तारो में आपूर्ति भी चालू है इसके चलते कोई भी हानि हो सकती है किसी कि जान भी जा सकती है ।

हमने शिकायत की लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं कर रहे है । अजमेर विद्युत निगम में भी शिकायत दर्ज करा दी है पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है । फसल को पानी नहीं मिलने से फसल खराब हो रही है । पशु पक्षी के लिए पानी की व्यवस्था करवा रखी है लेकिन इस समस्या के चलते पशुओं को भी पानी नहीं मिल रहा है ।लेकिन कोई भी हमारी मज़बूरी समजने को तेयार नहीं है और आसपास के खेत वालों में भी भारी आक्रोश हैं उनका कहना है कि यहां से हमारे पशु निकलते हैं वह भी कभी भी करंट की चपेट में आ सकते हैं और कोई बड़ी जनहानि भी हो सकती हैं परंतु विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते अभी तक इस लाइन को सुचारू रूप से सही नहीं किया गया है

राजकुमार गोयल की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow