माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा 5 जिलों में हुई एक साथ माहेश्वरी मेडिकल बैंकों की हुई स्थापना

भीलवाड़ा में माहेश्वरी मेडिकल बैंक प्रतिदिन साय 4 से 5 खुलेगा

Jun 9, 2021 - 15:25
 0
माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा 5 जिलों में हुई एक साथ माहेश्वरी मेडिकल बैंकों की हुई स्थापना

भीलवाड़ा (राजस्थान) दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा भीलवाड़ा सहित 5 जिलों में महेश्वरी मेडिकल बैंकों का एक साथ शुभारंभ किया गया अध्यक्ष कुंतल तोषनीवाल ने बताया कि कोरोना काल में जरूरतमंदों की मेडिकल सेवा करना हमारा मुख्य उद्देश्य है माहेश्वरी महिला पश्चिमांचल उपाध्यक्षा ममता मोदानी  के सानिध्य में चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा ,राजसमंद, उदयपुर ,प्रतापगढ़ जिलों में माहेश्वरी  मेडिकल बैंकों की एक साथ स्थापना  की गई है। माहेश्वरी समाज में पश्चिमांचल माहेश्वरी महिला संगठन के अंतर्गत दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक  माहेश्वरी महिला संगठन के तत्वावधान में 5 माहेश्वरी  मेडिकल बैंक की स्थापना कर एक अद्वितीय अनूठी पहल की है।  मेडिकल बैंको का वर्चुअल उद्घाटन अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के पूर्व अध्यक्ष रामपाल  सोनी  , अ.भा.मा. महिला संगठन अध्यक्ष  आशा  माहेश्वरी,  अ. भा.मा. युवा संगठन के अध्यक्ष राजकुमार  कालिया ,पश्चिमांचल युवा  उपाध्यक्ष सीपी नामधराणी के आतिथ्य में वर्चुअल संपादित हुआ
 प्रकल्प संयोजिका सुनीता रान्धड ने सेवा प्रकल्प की समुचित जानकारी दी। प्रदेश सचिव अनिला अजमेरा ने बताया की इन मेडिकल बैंकों में जरूरतमंद परिवार व्हीलचेयर ,वॉकर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, स्ट्रीमर ,बीपी मशीन ,हॉस्पिटल बेड आदि चीजें निशुल्क उपलब्ध रहेगी 
मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि भीलवाड़ा में माहेश्वरी मेडिकल बैंक नगर परिषद काम्पलेक्स, सत्यम काम्पलेक्स रोड सिविल लाइन के पास शुभारंभ किया गया जो प्रतिदिन साय 4 से 5 बजे तक खुलेगा इसमें न्यूनतम सिक्योरिटी के आधार पर मेडिकल सामान अपने उपयोग में ले जा सकेंगे एवं पुन: जमा कराने पर सिक्योरिटी लौटा दी जाएगी मेडिकल बैंक के शुभारंभ के अवसर पर भीलवाड़ा जिले की अध्यक्ष सीमा कोगटा सचिव प्रीति लोहिया, श्री नगर माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष केदार  जागेटिया, मंत्री अतुल  राठी, सुरेश बिरला ,सुमित  जागेटिया का अतुलनीय सहयोग रहा 
संध्या आगीवाल, मधु काबरा, निशा सोनी, कल्पना सोमानी ,बैंक हेतु कार्य  कर रहे हैं। तहसील करेड़ा, गंगापुर, शाहपुरा, मांडलगढ़, जहाजपुर, गुलाबपुरा,  मांडल व बनेड़ा में भी आगामी दिनों मेडिकल बैंक खुलेंगे वर्चुअल संचालन छवि भदादा व मोना डाड ने किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................