अलवर जिले की प्रमुख खबरें
अलवर
*ठग अपना नाम बदल लेता है।*फौजी वर्दी भी पहन लेता है*
*शातिर ठग गिरफ्तार*
*सोशल मीडिया पर सक्रिय ठग यह ठीक प्रकार से जानते है कि वे इतने बदनाम होकर दुनिया की नजरों में आ चुके है कि अब उनके असली नाम से ठगी करना सम्भव नहीं है।इसीलिए वे खान हटाकर हिन्दू नामों का उपयोग करते है और फ़ौज की वर्दी का सहारा लेते है।*
*गोविन्दगढ़ थानाप्रभारी चंद्रशेखर शर्मा के अनुसार शातिर ठग क़ुरसद निवासी नसवारी को गिरफ्तार किया है।आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर फर्जी नाम से फौजी बनकर सस्ते दामों में वाहन बेचने की पोस्ट वायरल कर लोगों को सहज ही ठग लेता है।आरोपी ने अनेक राज्यों के लोगों को ठगी का शिकार बनाया है।ठग उस समय पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गया जब वह सोशल मीडिया पर रॉयल एनफील्ड सस्ते दाम में बेचने का प्रलोभन देकर ठगी करने की फिराक में था।पुलिस ने बोगस ग्राहक बन ठग से चैटिंग की और शातिर जालसाज पुलिस के हत्थे चढ़ गया।पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।
*छेड़छाड़*
*एनईबी थानाप्रभारी विजेंद्र सिंह के अनुसार नाबालिग से छेड़छाड़ और मारपीट करने के आरोप में रजत उर्फ केशव निवासी सूर्यनगर को गिरफ्तार किया है।*
*दबदबा बनाने की फिराक में था*
*सदर थानाप्रभारी महेश शर्मा के अनुसार फेसबुक पर हथियार के साथ फोटो वायरल कर लोगों को डराने धमकाने की नियत रखने वाले सन्नी को और छेड़छाड़ करने के आरोप में आरिफ को गिरफ्तार किया है।*
*लूट की झूठी सूचना*
*नारायणपुर थानाप्रभारी सुरेश सिंह के अनुसार दो जनों ने तीस हजार और मोबाइल लूट की सूचना दी।तफ्तीश में सूचना झूठी साबित हुई।जिस पर दोनों को गिरफ्तार किया गया।
*आत्महत्या*
*टहला थानाप्रभारी सुनील टाँक ने बताया कि क्षेत्र में पप्पूराम सैन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।*
*लाश मिली*
*टपूकड़ा थानाप्रभारी जयकांत के अनुसार क्रिस सोसायटी में एक व्यक्ति की करीब पांच दिन पुरानी लाश मिली है।मृतक यमुना नगर हरियाणा का रहने वाला है।पत्नी से तलाक होने की वजह से अवसाद में था।वह शराब भी जमकर पिता था।वह मानेसर होंडा में सर्विस करता था।*
*Neb थाना पुलिस टीम ने की शानादर कार्यवाही*
*फरवरी महीने में अपने मालिक के ट्रक लेकर भागे दो ड्राइवरों मेसे से एक को दबोचा,,,ट्रक मालिक नीरज मल्होत्रा ने दर्ज कराया था मामला
*दुष्कर्म का मामला दर्ज*
*अलवर के तिजारा थाना क्षेत्र में 45 वर्षीय विवाहिता से दुष्कर्म मामला, महिला ने तिजारा थाने में कराया मुकदमा दर्ज
मुख्य आरोपी घुन्ता उर्फ आसम गिरफ्तार, सहयोगी शाहुद को भी किया गिरफ्तार, एक नाबालिग को पुलिस ने डिटेन किया, 3 और आरोपियों की तलाश में निकली पुलिस
*फेक्ट्री में लगी आग*
*अलवर के भिवाड़ी में इलेक्ट्रिक बैट्री बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, मोके पर दमकल की गाड़िया मोजूद
राजीव श्रीवास्तव