विवाहिता ने की आत्महत्या, मकराना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मकराना उपखंड के ग्राम भरनाई की एक विवाहिता द्वारा अपने ही मकान में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला पुलिस थाना मकराना में शनिवार को दर्ज हुआ है। आपको बता दे कि शुक्रवार को एक विवाहिता ने ग्राम भरनाई में अपने ही मकान में फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली। जिस के शव को बीते शुक्रवार की रात्रि को मकराना पुलिस ने उप जिला चिकित्सालय मकराना मोर्चरी में रखवाया था। जिसका शनिवार को सुबह पुलिस ने विवाहिता के मायके के लोग आने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
मकराना पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल हीरालाल मीणा बताया कि मृतका केे पिता कुचामन थाना क्षेत्र के लिचाणा निवासी गोपाल पुत्र बिरमाराम जाति नायक उम्र 62 वर्ष ने रिपोर्ट दी है कि उसकी पुत्री मंजू देवी पत्नी बाबूलाल नायक उम्र 40 वर्ष निवासी भरनाई का 20 वर्ष पूर्व भरनाई निवासी बाबूलाल पुत्र मदन लाल नायक के साथ हुआ था। 28 जनवरी को प्रार्थी की पुत्री ने रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। विवाहिता का पति बाबूलाल पिछले 3 वर्षो से विदेश में रहकर कमाकर खाने गया है। प्रार्थी की पुत्री मंजू के साथ सास, ससुर व देवर सभी अलग-अलग रहतेे हैं तथा मंजू का मकान भी अलग है। मंजू की मौत पर प्रार्थी को कोई शक सुभा नही है। मंजू ने स्वयं ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। उधर मकराना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द करते हुए मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।