नकाबपोश लुटेरों ने पेट्रोल पंप सेल्समैन से हथियार की नोंक पर की लूटपाट व मारपीट

Feb 5, 2021 - 11:55
 0
नकाबपोश लुटेरों ने पेट्रोल पंप सेल्समैन से हथियार की नोंक पर की लूटपाट व मारपीट

राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/ महावीर सैन) अलवर-सिकंदरा मार्ग स्थित हुंडीवाला सर्विस स्टेशन, रिलायंस पेट्रोल पंप पर बुधवार सांय करीब 8.30 बजे तीन नकाबपोश लुटेरों ने पेट्रोल पंप सेल्समेन से पिस्तौल की नोक पर करीब 40 हजार रुपये की राशि लूट ली। मिली जानकारी के अनुसार तीन नकाबपोश बदमाशों ने अलवर- सिकन्दरा मेगा हाईवे मार्ग स्थित ग्राम बावड़ी के समीप हुंडीवाला सर्विस स्टेशन पर अज्ञात लुटेरों ने सेल्समैन से हथियार की नोंक पर लूट को अंजाम दिया। पेट्रोल पंप मैनेजर पप्पी मीना ने बताया कि बुधवार की रात्रि करीब साढ़े आठ बजे एक कार में तीन युवक सवार होकर आए। सेल्समैन को कार में उन्नीस सौ रुपये का पेट्रोल डालने के लिए कहा। जिस ओर सेल्समैन ने कार में पेट्रोल डाल दिया। पेट्रोल डालने के पश्चात पैसे मांगे तो एक युवक ने कहा कि उनका आदमी बाथरूम करने के लिए गया है वो आकर पैसे देगा। उन्होंने बताया कि एक लुटेरा सैल्समैन के पास खड़ा था व दूसरा गाड़ी से उतरा और दोनों लुटेरों ने सेल्समैन के पिस्टल लगाकर मोबाईल छीन लिया। सेल्समैन के ऊपर हाथ कराकर सेल ऑफिस में ले गए वहां उन्होंने बैठे मैनेजर से कैश मांगा तो मैनेजर ने मना किया कहा कि कैश राजगढ़ भिजवा दिया। इस पर लूटेरे ने कहा कि कैश तुम्हारे पास है वही सेल्समैन ने मैनेजर पप्पी मीणा से कहा कि उसके पिस्टल लगाई हुई है। आप कैश दे दो। इस पर लूटेरो ने मैनेजर से मारपीट करते हुए रैक में रखे करीब 38 हजार रुपये निकालकर सेल ऑफिस से बाहर आ गये। वही दूसरा सेल्समैन जो ट्रैक्टर में फीलिंग कर रहा था। उससे भी 2700 रुपये लूट लिए और गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। मैनेजर ने इसकी सूचना पेट्रोल पंप मालिक व पुलिस को दी। इस पर पुलिस पेट्रोल पंप पर पहुंची जहा सीसीटीवी खंगाले जिनमे लूटेरे साफ दिखाई दे रहे थे। पुलिस ने स्थिति का जायजा ले नाकेबंदी करवाई। इस सम्बन्ध में कस्बे के कुण्ड मौहल्ला निवासी संजय कुमार गुप्ता पुत्र मनोहर लाल गुप्ता ने रिर्पोट पेश कर बताया कि रिलायंस पेट्रोल पम्प बावड़ी जागीर फिरोजपुर, ढिगावडा में 3 फरवरी को रात्रि में तीन हथियार बंद युवको ने पिस्टल लगाकर सेल्समैन रवि के 2280 रुपये छीन कर उसको सेल्स रूम तक लाकर उन्होंने पप्पूराम मीणा से 31177 रुपये छीनकर फिर दूसरे सेल्समैन छोटेलाल मीणा से 2700 रुपये छीनकर गाड़ी में बैठकर अलवर दिशा की तरफ भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................