माता धौलागढ विकास ट्रस्ट एवं किरन ग्रुप ने उपलब्ध कराई व्हीलचेयर

माता धौलागढ दर्शन को बुर्जग व दिव्यांगजन को व्हीलचेयर सुविधा

Apr 4, 2021 - 17:57
 0
माता धौलागढ विकास ट्रस्ट एवं किरन ग्रुप ने उपलब्ध कराई व्हीलचेयर

भुसावर (भरतपुर,राजस्थान/ रामचंद्र सैनी), माता श्री धौलागढ विकास ट्रस्ट भरतपुर एवं किरन ग्रुप गांधीधाम के द्वारा अलवर जिले के गांव बहतूकला में अरावली पर्वत माला की पहाडियों की करीब 200 फीट ऊंची चोटी पर स्थित प्राचीन व आस्था की स्थली मां धौलागढ माता मन्दिर के दर्शन करने आने वाले बुर्जग तथा दिव्यांगजनों को आराम से आना-जाना को ब्हीलचेयरम उपलब्ध कराई है,साथ साल 2007 से आज तक माता के भक्त एवं अन्य नागरिकों को भूमि से पहाडी की चोटी तक सीसी सडक,सुलभ शौचालय,विश्राम कक्ष आदि का निर्माण कराया,जिसकी प्रशासन,माता के श्रद्वालुं एवं क्षेत्र के लोग सराहना करते है। माता धौलागढ विकास ट्रस्ट के सस्थापक एवं किरन ग्रुप के चेयरमेन रमेशचन्द गुप्ता ने बताया कि माता धौलागढ मन्दिर आस्था का केन्द्र है,जहां स्थानीय ,राजस्थान,गुजरात,उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश,दिल्ली,हरियाणा आदि प्रान्तों के लोग दर्शन करने आते है। ये मन्दिर करीब एक हजार साल पुराना है,ये पहाडी की करीब 200 फीट ऊंची चोटी पर स्थित है। जहां साल में एक बार लक्खी मेला तथा प्रत्येक माह की अष्ठमी एवं नवरात्रा के दिनों में लघु मेला लगता है,जिसमें लाखों की सख्यां में लोग आते है और अपनी कुलदेवी की पूजा-अर्चना कर परिवार के कल्याण की कामनाएं करते है और परिवार में नवजात शिशु के जन्म एवं विवाह योग्य युवक-युवतियों की शादी पर जात देने एवं बच्चे का मुढन कराने आते है। साथ ही माता का श्रृंगार,पोशक का पहनावा,सवा मनी,भण्डारा,माता का जागरण आदि कार्य का आयोजन करते है। उन्होने बताया कि भूमि समतल से पहाडी की चोटी पर स्थित माता के दर्शन को माता श्री धौलागढ विकास ट्रस्ट भरतपुर एवं किरन ग्रुप गांधीधाम के सहयोग से सीसी सडक का निर्माण कराया,जिस सडक के निर्माण से भूमि समतल से माता के मन्दिर तक वाहन सुविधा मुहैया हो गई। मेले के समय ट्रस्ट एवं किरन ग्रुप के द्वारा निःशुल्क वाहन सुविधा की जाती है,जिससे लोग पहाडी एवं सिढियों पर चढते समय परेशान नही हो। उन्होने बताया कि साल 2021 में सीसी सडक से मन्दिर के मुख्य दरवाजा तक बुर्जग एवं दिव्यांगजनों की सुविधा का पहली व्हीलचेयर उपलब्ध कराई जा चुकी है,जिन्हे ये सुविधा निःशुल्क मिलेगी। उन्होने बताया कि ट्रस्ट भरतपुर एवं किरन ग्रुप ने साल 2012 में महिला-पुरूष के अलग-अलग सुलभ शौचालय का निर्माण कराया,जहां एक साथ 20-20 महिला-पुरूष उसका उपयोग कर सकते है। मेला के दर्शनार्थी एवं श्रद्वालुओं के दिन एवं रात्रि के समय विश्राम व ठहराव को निःशुल्क सेवा के 5 विश्राम कक्ष का निर्माण कराया गया,जहां प्रतिदिन 100 से अधिक उसका उपयोग करते है,मेले के समय रात्रि को ठहराव भी करते है और दिन में भी उपयोग करते है। उन्होने बताया कि माता के मन्दिर का विकास एवं श्रद्वालुओं की सुविधा को माता श्री धौलागढ विकास ट्रस्ट भरतपुर का गठन किया,जिसके वर्तमान अध्यक्ष सुरेशचन्द गुप्ता,कोषाध्यक्ष डालचन्द पंसारी,श्रीनाथ हलवाई,द्वारिकाप्रसाद गोयल आदि सहित प्रशासन,देवस्थान,स्थानीय गणमान्य नागरिकव ग्राम पंचायत आदि का सहयोग प्रदान है। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष डालचन्द पंसारी ने बताया कि किरन ग्रुप गांधीधाम के संस्थापक एन.आर.गुप्ता एवं चेयरमेन रमेशचन्द गुप्ता का माता के मन्दिर का विकास एवं श्रद्वालुओं को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में विशेष सहयोग प्रदान है, ट्रस्ट एवं किरन ग्रुप के द्वारा माता के मन्दिर के गांव बहतूकलां सहित पडौसी गांवों के सरकारी स्कूल में पढ रहे छात्र-छात्राओं को निःशुल्क में यूनिफार्म,गर्म कपडा,पाठयसामग्री,स्कूलों को शैक्षिक उपकरण,फर्नीचर आदि उपलब्ध कराए जाते है। साथ ही भरतपुर जिले के गांव छौंकरवाडा कलां,छौकरवाडा खुर्द,अतिरामपुरा आदि गांवो के सरकारी स्कूलों में साल 2015 से आज तक छात्र-छात्राओं को निःशुल्क में यूनिफार्म,गर्म कपडा,जूते-जुर्राब,पाठयसामग्री,स्कूलों को शैक्षिक उपकरण,फर्नीचर,रंग-रोगन आदि उपलब्ध कराए। जिससे सरकारी स्कूलों का नामांकन वृद्वि हो और बालिकाओं को शिक्षा मिल सके। गांव छौंकरवाडा कलां में 1997 से संचालित आवासीय जवाहर नवोदय विद्यालय में पेयजल सुविधा को करीब 5 लाख की लाग से पेयजल सुविधा मुहैया कराने को डीपवोर लगवाया। साथ ही राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सीएचसी में क्रमोन्नत कराने गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री भजनलाल जाटव व चिकित्सा राज्यमंत्री डाॅ.सुभाष गर्ग से आग्रह किया,जिसकी सफलता मिली,राज्यमंत्री जाटव के प्रयास से छौंकरवाडा कलां पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत हुआ,जहां किरन ग्रुप गांधीधाम के द्वारा मय आरओ के वाटर कूलर,रोगी विश्राम स्थल,पौधारोपण आदि का निर्माण कराया,साथ ही राज्यमंत्री जाटव के विधायक कोष से अस्पताल की चारदीवारी का निर्माण हुआ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................