कोविड 19 के प्रति लोगों को सजग और जागरूक करने में मीडिया अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये – नरूका

Jul 4, 2020 - 00:57
 0
कोविड 19 के प्रति लोगों को सजग और जागरूक करने में मीडिया अपनी महत्वपूर्ण  भूमिका निभाये – नरूका

डीग भरतपुर

डीग -  3  जुलाई  :- डीग यहां  उपखंड अधिकारी कार्यालय पर सरकार की एडवाईजरी अनुसार  कार्यवाहक उप जिला कलेक्टर सोहन सिंह नरुका ने कोरोना वायरस संक्रमण महामारी को लेकर प्रे एक्ससवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी तारा सिंह सिनसिनवार , मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. हिमांशु पाराशर व उपखंड अधिकारी कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों सहित मीडिया कर्मी मौजूद रहे । प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे को कम कैसे किया जाए तथा कोविड 19 की महामारी से लोगों को समझाइश व जागरूक करने के अन्य उपाय एवं सुझावों पर चर्चा की गई । इस दौरान  मीडिया कर्मियों ने  लोगों को कोविड 19 संक्रमण महामारी से बचाने , उन्हें जागरूक करने व कोरोना संक्रमण से सचेत रहने के संबंध में अपने सुझाव दिए ।

कार्यवाहक एसडीएम सोहन सिंह नरुका ने मीडिया कर्मियों को इंगित करते हुए कहा कि हर परिस्थिति में चौथा स्तंभ सक्रिय रूप से कार्य करता रहा है तथा मीडिया की समाज और देश में महत्वपूर्ण भूमिका रही है इसलिये मीडिया का दायित्व है की वह कोविड - 19  संक्रामक महामारी के इस दौर में अधिकाधिक सकारात्मक भाषा का प्रयोग करते हुए लोगों जागरूक करने में सहयोग प्रदान करें । प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में कार्यवाहक उप जिला कलेक्टर सोहन सिंह नरुका ने उपस्थित मीडियाकर्मियों सहित सभी को कोविड - 19 महामारी के प्रति सजग रहने सरकारी गाइडलाइंस का पालन करने और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई ।

डीग से पदम जैन की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow