शादियों में वर और वधू पक्ष के लोगों की संख्या बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

रामगढ़ अलवर
रामगढ़ कस्बे के टेंट व्यवसाई हलवाई और कैटरिंग व्यवसाईयो ने मिलकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम कैलाश शर्मा को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में मांग की है कि जब से कोरोना महामारी शुरू हुई है तब से लेकर अब तक हमारा व्यवसाय पूरी तरह बंद और चौपट हो चुका है और अब केंद्र सरकार ने भी 100 लोगों की शादी समारोह में शामिल होने की अनुमति प्रदान कर दी है उसके बावजूद राज्य सरकार ने केवल 50 लोगों को शादी समारोह में शामिल होने की अनुमति दे रखी है
6 महा से व्यवसाय बंद होने के कारण टेंट व्यवसाई को और कैटरिंग एवं हलवाई के सामने भुखमरी की नौबत आ रही है इसे देखते हुए सरकार से मांग की है कि शादी समारोह में 300 लोगों के शामिल होने की अनुमति प्रदान की जावे जिससे हम लोगों का व्यवसाय शुरू हो सके।
ज्ञापन देने वालों में अजीत यादव पिंटू प्रजापत नूरा मनोज बाबूलाल सहित रामगढ़ नौगामा अलावड़ा खेड़ी बगड़ तिराया आसपास के अन्य टेंट व्यवसाई शामिल हुए।






