कोरोना को लेकर सांसद ने अस्पताल को उपकरण किए भेंट

थानागाजी (अलवर,राजस्थान/ गोपेश शर्मा) दौसा लोकसभा की सांसद जसकोर मीणा के द्वारा आज थानागाजी अस्पताल को कोरोना मरीज को लेकर अनेक उपकरण प्रदान किये हैं। जिलामंत्री हरिशंकर ने बताया कि भाजपा जिला अद्यक्ष संजय नरुका की अभिशंषा पर दौसा सांसद ने कोरोना कोविड-19 की दूसरी लहर को देखते हुए जसकौर मीना ने थानागाजी ब्लॉक की थानागाजी व प्रतापगढ़ CHC के लिए एक एम्बुलेंस, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर एवम अन्य मेडिकल संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए अपने सांसद कोटे से राशि स्वीकृत की गई ।






