मेरी शिक्षा मेरा भारत विषय पर विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन

Sep 23, 2020 - 23:36
 0
मेरी शिक्षा मेरा भारत विषय पर विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन

राजगढ़ अलवर

राजगढ़:- कस्बे के बंकट की कोठी स्थित केदारनाथ धामाणी आदर्श विद्या मंदिर में मेरी शिक्षा मेरा भारत विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई गोष्ठी में मुख्य वक्ता अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने संबोधित करते हुए नई शिक्षा नीति 2020 के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।  इस अवसर उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बदलते वैश्विक परिदृश्य में ज्ञान आधारित, शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने, नवाचार और अनुसंधान को बढावा देने के लिए शिक्षा नीति की आवश्यकता थी। नई शिक्षा नीति 2020 के तहत 03 साल से 18 साल तक के बच्चों को शिक्षा के अधिकार कानून, 2009 के अंतर्गत रखा गया है। 

इससे पूर्व कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदर्श शिक्षा समिति के जिला सचिव सतीश शर्मा ने की। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल दीक्षित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सतीश शर्मा ने विधा भारती संस्था द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संदर्भ में चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए शिक्षा नीति के विषय में बताया गया। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल दीक्षित ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में भाजपा मंडल महामंत्री अजय यादव, संस्था के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार गुप्ता, मालाखेड़ा के प्रधानाचार्य सतीश तोमर, लक्ष्मणगढ़ के रामावतार चौधरी, गढ़ी सवाईराम के मुकेश चंद शर्मा, टहला के नरेश शर्मा, राजपुर बड़ा के श्याम सुंदर शर्मा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मंडल प्रभारी विशाल विजय, पंकज सौखिया, जया चेयरवाल, हेमलता वर्मा, सुनीता मीना सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संकुल प्रमुख रणजीत सिंह सैनी ने किया।

महावीर सैन की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow