एनसीसी कैडेट ने पुनीत सागर अभियान के तहत की गांधीसागर तालाब की सफाई
भीलवाडा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) एनसीसी मुख्यालय दिल्ली द्वारा निर्देशित पुनीत सागर अभियान के तहत आज पांच राज स्वतंत्र कंपनी भीलवाड़ा के संगम विश्वविधालय के एनसीसी कैडेट ने गांधी सागर तालाब की सफाई करी! एएनओ लेफ्टीनेंट राजकुमार जैन ने बताया की एनसीसी कमान अधिकारी लेफ्टीनेंट कर्नल तेजेंद्र शर्मा के निर्देशन में कैडेट ने गांधी सागर तालाब को साफ किया तथा स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई!पूरे भारत में पुनीत सागर अभियान के तहत एनसीसी कैडेट तालाब,सागर, डैम आदि को साफ कर रहे है तथा एनएचएआई और एनसीसी के समझोता के तहत एनएचएआई द्वारा रोड निर्माण में एकत्रित प्लास्टिक को काम में लिया जाएगा! पुनीत सागर अभियान में एनसीसी कैडेट रक्षित पारीक, दिव्यांशु दाधीच, चयन ओझा, प्रियांशी जांगिड़, प्रांजल जोशी, नेहा गर्ग आदि का सहयोग रहा!