प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद कार्मिकों को दिए आवश्यक दिशानिर्देश

Sep 14, 2021 - 19:35
 0
प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद कार्मिकों को दिए आवश्यक दिशानिर्देश

मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर सोमवार को नगर परिषद कार्यालय में सभापति, उपसभापति एवं आयुक्त द्वारा नगर परिषद कार्मिकों की एक बैठक हुई। बैठक में सभापति समरीन भाटी ने कहा कि आगामी 2 अक्टूबर से प्रशासन शहरो के संग अभियान-2021 शुरू होना है इस हेतु सभी कार्मिक आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने एवं शिविर में आने वाले आमजन को किसी प्रकार की समस्या नही होने की हिदायत दी। शिविर की तैयारी के लिए आमजन अपने पट्टे बनाने हेतु पट्टा पत्रावली तैयार कर नगर मित्र/ई मित्र के द्वारा ऑनलाईन वेवसाईट पर दर्ज करावें ताकि उनको 2 अक्टूम्बर को पट्टा दिया जा सकें। 
बैठक में नगर परिषद द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत कृषि भूमि पर बसी आवासीय योजनाओं का नियमन, स्टेट ग्रान्ट एक्ट के अन्तर्गत पट्टें जारी करना, अधिसूचित कच्ची बस्तियों के कब्जों का नियमन, खांचा भूमि का आवंटन, निकायों के द्वारा नीलाम/आवटंन किये जाने भूखण्डों के बढ़े हुये क्षेत्रफल का नियमन, भवन मानचित्र अनुमोदन/ले-आउट अनुमोदन, भूखण्डों के पुनर्गठन/उप विभाजन की स्वीकृति, भूखण्डों के नाम हस्तान्तरण प्रकरणों की स्वीकृृति जारी करना, सिवायचक भूमि पर अनाधिकृत आवासीय निर्माण का नियमन, बकाया लीज व एक मुश्त लीज जमा करने पर लीज मुक्ति प्रमाण जारी करना, सिवायचक भूमि का नगरीय निकायों को हस्तानान्तरण, जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र जारी करना, विभिन्न विभागों यथा राजस्थान आवासन मण्डल सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा अवाप्तशुदा भूमि पर बसी आवासीय कॉलोनीयों का नियमितिकरण का कार्य किया जायेगा। 
बैठक में आमजन के अधिक से अधिक पट्टे बनाए जाने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में नगर परिषद सभापति समरीन भाटी, उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी, आयुक्त जोधाराम विश्नोई, कार्यालय अधीक्षक असफाक अहमद, सहायक अभियन्ता अनिल कुमार, मनीष बिजारणियां, कनिष्ठ अभियन्ता मोहित खन्ना, कार्यालय सहायक बरकतुल्लाह, स्वास्थ्य निरीक्षक देवेन्द्र सिंह राठौड़, कनिष्ठ सहायक अजरूदीन, राहुल चावंरिया, दुर्गा देवी, गुलाब कुमारी, बाबूलाल, अब्दुल रसीद, दीपाराम मुवाल, पुष्पा कंवर, राजेश कुमार, गोविन्द स्वामी, रामअवतार, नादिर अहमद, अब्दुल मतीन सहित परिषद कार्मिक उपस्थित रहे।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................