कागजों तक सिमटा ओडीएफ, नगरपालिका के रेडिमेंट शौचालय बने शोपीस

Dec 2, 2021 - 01:32
 0
कागजों तक सिमटा ओडीएफ, नगरपालिका के रेडिमेंट शौचालय बने शोपीस


खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी)
खैरथल कस्बे की नगर पालिका द्वारा खुले में शौच मुक्त हो खैरथल कस्बा इसके तहत रेडीमेड शौचालय कच्ची बस्ती बंजारा बस्ती इंदिरा रसोई के पास स्थित बस्ती में लगाए गए थे नगर पालिका क्षेत्र मैं खुले में शौच मुक्त घोषित करते हुए  खैरथल नगर पालिका को ओडीएफ का दर्जा बेशक मिल गया हो लेकिन हकीकत यह बयां करती है आज भी कच्ची बस्ती बंजारा बस्ती इंदिरा रसोई के पास स्थित बस्ती के लोग खुले में शौच जाने को मजबूर हो रहे हैं पालिका प्रशासन द्वारा 3 से 4 वर्ष पूर्व लगाए हुए रेडीमेड शौचालय मात्र शोपीस बनकर रह गए हैं पालिका प्रशासन ने कभी भी बस्तियों में जाकर के नहीं देखा बस्तियों में लगाए हुए शौचालय किस कंडीशन में है लगे हुए क्या वह पूरी तरह लोगों के काम आ रहे हैं या नहीं लाखों रुपए पालिका प्रशासन की ओर से खर्च किए हुए पैसे का व्यर्थ दुरुपयोग हो रहा है पालिका की उदासीनता के कारण जो शौचालय लगा रखे हैं जिनके ऊपर लगी पानी की टंकियां   गायब है सिस्टम दरवाजे टूटिया नाम मात्र की लगी हुई है  अब सवाल यह उठता है कि बिना पानी के किस तरह इन शौचालयों को उपयोग में लें  कच्ची बस्ती बंजारा बस्ती इंदिरा रसोई के पास स्थित बस्ती के लोग

बदहाली के बहा रहे आंसू
इंदिरा रसोई के पास स्थित पालिका प्रशासन की ओर से लगाए हुए शौचालय जिसके ऊपर एकमात्र टंकी लगी हुई है कच्ची बस्ती संस्कृत स्कूल के पास स्थित शौचालय बिना सफाई मात्र एक टंकी के सहारे अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है बस्ती के लोगों ने बताया कि मुख्य रास्ते के पास लगे होने के कारण यहां से निकलना भी हमारा दुर्बल हो गया है तेज बदबू और सड़ांध के कारण शौचालय में भारी गंदगी के कारण कोई भी उपयोग में नहीं लेते बस्ती की महिला पुरुष बच्चे सभी खुले में शौच जाने को मजबूर सवाल यह उठता है क्या सरकारी पैसे का इसी तरह दुरुपयोग होता रहेगा क्या पालिका प्रशासन अपनी जिम्मेदारी ठीक तरह से निभा रहा है क्या लगाने के बाद एक बार भी बस्ती में जाकर  देखा क्या कहां गई टंकियां और कहां गई टूटियां और इन टंकियों के नाम का पानी कहां सप्लाई हो रहा है क्या टंकियों में पानी भरा जा रहा है क्या उनकी साफ सफाई की जा रही है जो लोग इन टंकियों को सिस्टम और टूटी को निकाल कर ले गई है ऐसे लोगों की पहचान करना पालिका प्रशासन के अधिकारी उचित नहीं समझते क्या???

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है