इकलेरा, खोह और पास्ता में ग्राम जल स्वच्छता समितियो की एक दिवसीय कार्यशालाओं का हुआ आयोजन

Mar 19, 2021 - 00:38
 0
इकलेरा, खोह और पास्ता में ग्राम जल स्वच्छता समितियो की एक दिवसीय कार्यशालाओं का हुआ आयोजन

ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत सहायक अभियंता ईशु नारंग के निर्देशन में गुरुवार को ग्राम पंचायत इकलेरा,खोह एवं पास्ता में राजीव गांधी सेवा केंद्रों पर सरपंचों की अध्यक्षता में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की एक दिवसीय कार्य शालाओं का आयोजन किया गया।  गांव खोह में आयोजित कार्यशाला में संदर्भ व्यक्ति लक्ष्मण पाठक ने जल जीवन मिशन के तकनीकी पहलुओं की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सन 2024 तक ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर तक पीने का पानी जल कनेक्शन के माध्यम से उपलब्ध कराया  जावेगा। इस योजना के सफल क्रियान्वयन, रखरखाव एवं प्लानिंग में ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों  द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका  निभाई जावेगी। गांव पास्ता में जिला सलाहकार नाहर सिंह जादौन ने समिति के सदस्यों की जिम्मेदारियों के बारे में अवगत कराते हुए कार्यक्रम की पृष्ठभूमि, उद्देश्यों में समिति की भूमिका एवं जिम्मेदारी, जल गुणवत्ता तथा समुदाय की सहभागिता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि इस योजना में केंद्र व राज्य सरकार की 90 प्रतिशत  तथा जन सहयोग के रूप में  10 प्रतिशत राशि समुदाय से ली जावेगी ।संदर्भ व्यक्ति निर्मला आर्य ने महिलाओ को जल संरक्षण एवं पानी के पुनः उपयोग करने के बारे में जानकारी दी ।गांव इकलेरा में विनीत पांडेय ने बताया कि ग्राम जल स्वच्छता समिति का बैंक खाता खुलवाया जावेगा जिस का संचालन समिति के अध्यक्ष सरपंच एवं वार्ड पंच के संयुक्त हस्ताक्षर से किया जा सकेगा ।कार्यशाला में धूसर जल प्रबंधन के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................