श्री राम कथा ज्ञान महायज्ञ का हुआ समापन। भंडारे में सैकड़ों लोगों ने की प्रसादी ग्रहण

राजगढ़ (अलवर)
श्री राम कथा ज्ञान महायज्ञ का समापन व पूर्ण आहुति, भंडारे का आयोजन किया गया। श्री श्री 1008 श्री राम दरबार एवं दु:ख हरण बावड़ी वाले श्री बालाजी महाराज झाझी रामपुरा रोड बसवा , इस कार्यक्रम में कथा वाचक पंडित ने भक्तों को राम कथा सुनाई । इस अवसर पर क्षृद्वालु भक्तों ने पद दंगल सुना एवं प्रसादी पाई । कार्यक्रम के आयोजन में नवयुवक बजरंग मंडल बसवा एवं समस्त ग्राम वासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । इस अवसर पर रामनिवास सैनी, अनिल शर्मा सहित ग्रामीण मौजूद थे।






