एक शाम अधिवक्ताओ के नाम, अधिवक्ता परिषद ने डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर मनाया अधिवक्ता दिवस

Dec 4, 2021 - 13:54
 0
एक शाम अधिवक्ताओ के नाम, अधिवक्ता परिषद ने डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर मनाया अधिवक्ता दिवस

भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) अधिवक्ता परिषद मीडिया प्रभारी पीरू सिंह गौड़ ने बताया कि अधिवक्ता परिषद द्वारा कलेक्ट्री परिसर स्थित रेवेन्यू बार कक्ष में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता रणवीर सिंह राणावत (छापडेल), व मुख्य वक्ता अधिवक्ता परिषद के संरक्षक सुरेश सुवालका थे। सर्वप्रथम अधिवक्ता परिषद के जिला संरक्षक  सुरेश सुवालका व अतिथियों द्वारा डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम अधिवक्ताओ को तिलक लगाकर उनका अभिनंदन किया गया
अधिवक्ता परिषद के संरक्षक सुरेश सुवालका ने डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के बचपन से लेकर राष्ट्रपति बनने तक कि उनकी सम्पूर्ण जीवनी के बारे में विस्तार से बताया। वरिष्ठ अधिवक्ता रणवीर सिंह राणावत (छापडेल) ने अधिवक्ता दिवस की सभी अधिवक्ताओ को बधाई देते हुए बताया कि भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद भी एक अधिवक्ता थे। उन्होंने अपने जीवन में न्याय को महत्वता दी।उनका जीवन सादगीपूर्ण रहा। उन्होंने भारतीय स्वाधीनता आंदोलन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में भी अपना योगदान दिया था। जिसकी परिणति 26 जनवरी 1950 को भारत के एक गणतंत्र के रूप में हुई थी। राष्ट्रपति होने के अतिरिक्त उन्होंने स्वाधीन भारत में केन्द्रीय मन्त्री के रूप में भी कुछ समय के लिए काम किया था। पूरे देश में अत्यन्त लोकप्रिय होने के कारण उन्हें राजेन्द्र बाबू या देशरत्न कहकर पुकारा जाता था। देश के राष्ट्रपति के पद पर रहते हुए उन्होंने देश हित के लिये अविस्मरणीय कार्य किये। सन 1962 में उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया वरिष्ठ अधिवक्ता रणवीर सिंह चुंडावत व राघवेंद्रनाथ व्यास ने भी अधिवक्ता दिवस पर अपना उद्बोधन दिया।
कार्यक्रम का संचालन व उद्बोधन अधिवक्ता परिषद के महासचिव राजेश सामरिया ने किया।  इस अवसर पर राजकुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष अदित्यनारायण जाजपुरा, राजकुमार शर्मा, कैलाशचंद्र टेलर, राकेश जैन, रामपाल शर्मा, अनुराग आडोत, विकास जायसवाल, अनुभव पाराशर, जय पाराशर, श्रवण सेन, अनिल धाकड़, गायत्री पटवा, निक्की अरोड़ा, गरिमा सहित कई अधिवक्ताओ ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर एक-दूसरे को अधिवक्ता दिवस की शुभकामनाये दी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है