Online ठगी के आरोपी को किया गिरफ्तार
जिला बाड़मेर निवासी मग सिंह से मोबाइल पर बैंककर्मी बन कर उस के खाते का नंबर और पासवर्ड पूछ कर 36 हजार रूपए की ऑनलाइन ठगी करने का आरोपी को गिरफ्तार किया।

डीग भरतपुर
डीग -4 मई बाड़मेर जिले थाना पचपदरा क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति से 36 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी करने के आरोप में पुलिस ने सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के थाना गोवर्धन के अंतर्गत गांव दोसेरस निवासी एक युवक को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर बाड़मेर पुलिस के हवाले कर दिया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपित आरिफ पुत्र साहुन मेव गांव दोसेरेस का निवासी है इस पर थानापचपदरा जिला बाड़मेर निवासी मग सिंह से मोबाइल पर बैंककर्मी बन कर उस के खाते का नंबर और पासवर्ड पूछ कर 36 हजार रूपए की ऑनलाइन ठगी करने का आरोप है ।पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर उसे थाना पचपदरा के हैड कांस्टेबल धन्नाराम के हवाले कर दिया है।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट






