बाल सुरक्षा के लिए जागरुकता व क्षमतावर्धन कार्यक्रम आयोजित किया
थानागाजी अलवर
किशोरी बाल सुरक्षा के लिए जागरुकता व क्षमता वर्धन कार्य क्रम के तहत् थानागाजी पंचायत समिति क्षेत्र के अंतर्गत एल पी एस विकास संस्थान द्वारा वर्ड विजन इंडिया के सहयोग से आयोजित जागरुकता अभियान के तहत आज हरनेर, भांगडोली, धैतल, गुडा, गुडाकिशोरीदास , मैजोडं धालास, डेरा, बामनवास, लांका, किशोरी, रायपुर बाल, भीकमपुरा सहित दर्जनों गांवों में मोबाइल वेन माइकिंग के साथ ही पम्पलेट वितरण कर जागरूक किया।
एल पी एस विकास संस्थान के निदेशक राम भरोस मीणा ने कहा की बच्चों के साथ बड रहे बलात्कार, प्रताड़ना, शोषण, व कोविड 19 के चलते बच्चों के शिक्षा के लिए मोबाइल के नजदीक होकर कही अश्लील वीडियो वीडियो हरकतों के साथ ही साइबर क्राईम से नहीं जुड़ जाए से बचाने के साथ ही उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने , चुप्पी तोड़ने, व अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने वाले अभिभावकों को बच्चों के प्रति सजग व जागरूक रहने के साथ ही उन्हें उनके अधिकारों को मनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। आज के कार्यक्रम में दस से ग्यारह हजार लोगों तक संस्थान द्वारा अपनी आवाज पहुंचाई गई है।
रामभरोस मीना की रिपोर्ट