राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा मुंडावर की बैठक का हुआ आयोजन

Jul 11, 2021 - 23:35
 0
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा मुंडावर की  बैठक का हुआ आयोजन

मुण्डावर (अलवर,राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) सोडावास कस्बे के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में किया गया बैठक में शिक्षक समस्याओं का संकलन किया गया जिसमें प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल के पद पर 50 पर्सेंट पद सीधी भर्ती  से नियुक्त करने की राज्य सरकार से मांग की गई ताकि तृतीय श्रेणी व  द्वितीय श्रेणी के अध्यापकों को भी पदोन्नति का लाभ मिल सके क्योंकि शिक्षा नियमों में बदलाव के कारण तृतीय श्रेणी और द्वितीय श्रेणी के अध्यापकों के  पदोन्नति की संभावना है बहुत कम रह गई है इसके अतिरिक्त सत्र  2007-08 में नियुक्त शिक्षकों को भटनागर समिति की रिपोर्ट के अनुसार 11190 के स्थान पर 12900 मूल वेतन का लाभ दिया जाए ।शिक्षकों  के तबादले रिक्त पदों पर एवं नीति बना कर  उसके आधार पर किए जाए ।पीडी मद  में कार्यरत शिक्षकों को वेतन प्रतिमाह दिलवाने की  व्यवस्था की जाए । ऑनलाइन शिक्षण कार्य कराने हेतु आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएं आदि मांगे संगठन के माध्यम से जिला एवं प्रदेश कार्यकारिणी के संज्ञान में लाई गई इसके अतिरिक्त संगठन के विस्तार एवं सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने के लिए भी चर्चा की गई इस  बैठक में जिला संगठन मंत्री हरि सिंह नाथावत जिला उपाध्यक्ष नंदराम जाट व्याख्याता प्रतिनिधि भूप सिंह चौधरी जिला प्राथमिक शिक्षा प्रतिनिधि मनोज कुमार मनोहर लाल ओला शारीरिक शिक्षक  सतराज प्रधानाध्यापक श्याम सिंह चौहान लामचपुर अतिरिक्त जिला मंत्री यादवेंद्र शर्मा विजय प्रकाश सेन सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................