ओवरलोड वाहनों सेकस्बेवासियों सहित दुकानदारों व राहगीर परेशान
सड़क हो गई क्षतिग्रस्त, दुपहिया वाहन हो रहे रोज एक्सीडेंट
मुण्डावर (अलवर,राजस्थान/ चरण सिंह) केंद्र सरकार के द्वारा पारित बिलों को लेकर शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसानों के द्वारा आंदोलन किया जा रहा है । जिसको लेकर बहरोड में वाहनों को आगे नहीं जाने दिया जा रहा है । जो ओवरलोड वाहन दिन भर आते और जाते हैं वे सोडावास कस्बे के बाजार में से होकर गुजरते हुए मुण्डावर हरसोली हरियाणा सीमा की तरफ निकलते हैं । जिसके चलते इस मार्ग पर प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में दुपहिया वाहन चालक एक्सीडेंट हो रहे हैं जिससे दिनभर कस्बे में जाम सा लगा रहता है। सारे दिन धूल ही धूल उड़ती रहती है । दुकानों का सामान मिट्टी से युक्त हो रहा है । जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । ग्राम पंचायत सोडावास सरपंच सीमा सरजीत चौधरी ने बताया कि किसान आंदोलन के कारण हाइवे के वाहनों को सोडावास की तरफ डायवर्ट किया गया है । जिसके कारण दिनभर कस्बे में ओवरलोड वाहन गुजर रहे हैं और पीछे धूल उड़ती रहती है । ओवरलोड वाहन दूसरे वाहनों को भी साइड नहीं देते हैं । जिसके कारण मोटरसाइकिल चालकों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।