निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 185 मरीजों के नेत्र रोग की हुई जांच व 18 मरीजों को ऑपरेशन के लिए किया चिन्हित

Jun 25, 2023 - 20:32
Jun 25, 2023 - 20:45
 0
निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 185 मरीजों के नेत्र रोग की हुई  जांच व 18 मरीजों को  ऑपरेशन के लिए किया चिन्हित

खैरथल अलवर ( हीरालाल भूरानी)
 स्वामी संत हिरदाराम पुष्कर राज के आशीर्वाद से स्वामी संत सिद्ध भाऊ जी के आशीर्वाद प्रेरणा व मार्गदर्शन से जीव कल्याण सेवा समिति रजि. व जया प्रकाश नैनानी केन्या (अफ्रीका)वाले के सहयोग से सहाय हॉस्पिटल के तत्वाधान में विशाल 229 वा नि:शुल्क नेत्र व मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया दिनांक 25.6.2023 रविवार को नेत्र व मेडिकल शिविर  अर्जुन हॉस्पिटल 40 फुटा रोड खैरथल में लगाया गया समय सुबह 9 बजे से 1 बजे तक इस शिविर में मोतियाबिंद के ऑपरेशन नि:शुल्क किए जाएंगे शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.जमुनादास आहूजा व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. बबीता जी और एक्युप्रेशर विशेषज्ञ पूनम गनवानी व मोहन कल्याणी ने अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान की। किसी भी तरह का दर्द हो कमरदर्द ,नसों का सूनापन ,घुटनों व जोड़ों का दर्द, गर्दन और पैरो का दर्द सभी का इलाज आधुनिक मशीनों द्वारा थेरेपी व जांच की गई शिविर में 185 मरीजों की आंखों की जांच की गई व 18 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया जिन मरीजों की आंखों की जांच की गई उन्हें दवाइयां नजर के चश्मे व कम सुनने वालों को कान की मशीनें फ्री दी गई कशिश बोदवानी ने बताया जिन मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया है उन मरीजों को जयपुर ले जाया जाएगा जहा डॉ. सहाय व उनकी सहयोगी टीम द्वारा ऑपरेशन किया जाएगा मरीजों का रहना,खाना,पीना बिल्कुल निशुल्क रहेगा हर महीने की 25 तारीख को इस शिविर का आयोजन किया जाता हैं इसके अलावा एक कैंप अलग-अलग स्थानों पर हर महीने किया जाता है । जीव कल्याण सेवा समिति सेवादार - राजकुमार केसवानी ,जमुनादासआहूजा, सरिता नानकानी ,कशिश बोदवानी ,हर्षिता मोतियानी ,डॉ पायल शेवानी,देव आनंद आहूजा, अजय रामानी. नरेश कुमार.रामाकांत जी, मनोज,दीपक ,संगीता, खुशी, विधि आदि ने निःशुल्क अपनी सेवा दी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................