मीणा समाज के लोगों ने राजगढ़ में धूमधाम से मनाया विश्व आदिवासी दिवस
राजगढ़ (अलवर,राजस्थान) आदिवासी सेवा संस्थान राजगढ़ के तत्वावधान में सोमवार को विश्व आदिवासी दिवस बालिका छात्रावास भूमि मेघा हाइवे राजगढ़ में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समारोह के दौरान गायक कलाकारों ने लोक गीतों के माध्यम सामाजिक समस्या के बारे गायन प्रस्तुत किया। वही समाज के गणमान्य नागरिकों ने सामाजिक समस्याओ पर उध्बोधन दिया। इस दौरान संस्थान परिसर में 9 पौधे लगाये गए। संस्थान के अध्य्क्ष रामकिशन आदुका ने बताया की छात्रावास निर्माण के लिए रिटार्यड चीफ इंजीनियर मांगीलाल बैरावडा ने 5लाख रुपये देने की घोषणा की।
इस मोके पर बीपी मीना आयुक्त, रमेश मीना रैणी, राहुल अलेई ,राजू वकील, राजेश सरपंच, शिवराम aen, नंदलाल बैरवा, एन एल वर्मा, अमरसिंह वर्मा, रामचरण, जयनारायण, लल्लू राम, धर्मपाल, कंवरपाल, कुलदीप, शिवसहाय, लालचन्रद, मूलचन्द, हरलाल, राकेश वीरपुर, राजेंद्र मीणा सकट, भागचंद, कन्हैया लाल, गिर्राज प्रसाद, सुखराम,, छोटेलाल, रामसिंह, समर्थ लाल, खुशीराम, जसराज, आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रामनिवास झालाटाला ने किया।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट