गौतस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही, 35 गोवंशो से लदा ट्रक जप्त, गौतस्कर हुए फरार

एक अन्य ट्रक में लदी 27 भैंसो को भी कराया बंधन मुक्त

Apr 16, 2021 - 22:25
 0
गौतस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही, 35 गोवंशो से लदा ट्रक जप्त, गौतस्कर हुए फरार

कामां  (भरतपुर,राजस्थान/ हरिओम मीणा )  कामा थाना पुलिस ने गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 35 गोवंश लदे ट्रक को जब्त किया है कार्रवाई के दौरान गौ तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लग सके पुलिस ने मुक्त कराए गए गोवंश को मेडिकल कराने के बाद गौशाला भेज दिया| पुलिस अब विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर फरार गौ तस्करों की तलाश कर रही है|
जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि कामां पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि कुछ गौतस्कर नसीम पुत्र खुट्टा, वसीम पुत्र खेवडा  मेव निवासी घासेडा थाना नूह, आसीम पुत्र खुब्बी, सज्जी पुत्र अयूब, अरसद पुत्र रत्ती, उमबर पुत्र रहीमा जातियान मेव निवासी उटावड जिला पलवल हरियाणा जो एक दस चक्का ट्रक में गौवंश को गौकशी हेतु डीग-भरतपुर की तरफ से भरकर  कामां होते हुये हरियाणा की तरफ जा रहे हैं। इस सूचना पर कामां पुलिस ने अक्खडवाडी तिराहा  पर नांकबन्दी की  इसी दौरान एक ट्रक डीग से कामां की तरफ आता दिखाई दिया। पुलिस जाप्ता द्वारा  ट्रक को रोकने का ईशारा किया तो नही रूका व और अधिक तेजी से पहाडी रोड पर भगाकर ले गया। पुलिस जाप्ता द्वारा जिसका पीछा किया गया और  पीछा करते हुये गांव बिलंग, गढअजान, नगला मुकारिब, हजारीबास, धौलावास, मूॅगस्का, सोनोखर, खिल्लूका व जमालगढ हरियाणा मे प्रवेश कर गए जहां  ट्रक सवार गौ तस्कर अपने-आप को पुलिस से घिरा देखकर ट्रक को  खडा कर अन्धेरे का लाभ उठाते हुए जंगल की तरफ भाग गये। पुलिस द्वारा ट्रक को चैक किया तो  ट्रक में कुल 35 गौवंश मिले। जिनमें से 10 गौवंश मृत अवस्था में मिले। 25 गौवंश जीवित अवस्था में मिले। पुलिस द्वारा सभी जीवित गौवंश को श्रीकृण गौशाला कलावटा में भेज दिया गया।मृत गौवंश का चिकित्सक से पोस्टमार्टम करवाकर दफनाया दिया गया। इस मामले में पुलिस थाना कामां पर फरार गौतस्करों के विरूद्ध  आरबीए एक्ट में मामला दर्ज कर फरार गौतस्करों की तलाश जारी है।
कामा पुलिस द्वारा एक अन्य स्थान पर गश्त व नाकाबंदी के दौरान धिलावटी चौकी के पास कार्यवाही करते हुए  एक कैन्ट्रा को रूकवाकर चैक किया तो उक्त में 27 भैंस निर्दयता पूर्वक ठसाठस भरी हुयी मिली। जिस पर कैन्ट्रा में सवार समसू पुत्र रसीद कुरैशी निवासी फिरोजपुर झिरका जिला नूंह मेवात हरियाणा व साकिर पुत्र सहाबुद्दीन  कुरैशी निवासी दोहा थाना फिरोजपुर झिरका जिला नूंह मेवात हरियाणा को गिरफतार कर सभी पाडाओं को मुक्त कराकर कैन्ट्रा को जप्त कर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज किया  है।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................