योगी आदित्यनाथ ने हलैना में की चुनावी सभा

Apr 7, 2024 - 19:41
Apr 8, 2024 - 05:31
 0
योगी आदित्यनाथ ने हलैना में की चुनावी सभा

- कांग्रेस पर जमकर बरसे सीएम योगी 

- प्रत्याशी रामस्वरूप कोली ने पक्ष में की सभा

- अबकी बार 400 पार के नारे पर गूंज उठा पाण्डाल

वैर भरतपुर.....भरतपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली के पक्ष में 7 अप्रेल को कस्वा हलैना में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभा की,जिस सभा में सीएम योगी कांग्रेस पर जमकर बरसे और मुगलवंश के शासको के छक्के छुडाने वाले भरतपुर रियासत के संस्थापक महाराजा सूरजमल एवं क्षेत्र के लोकदेवता श्री वनखण्डी महाराज व देवनारायण सहित श्री वनखण्डी बालाजी आश्रम के श्रीमहन्त रविनाथदास,देवनारायण आश्रम के महन्त गिरवरदास,श्री वीर हनुमान मन्दिर के महन्त व श्रीराम जन्मभूमि न्यास अयोध्या के अध्यक्ष नृत्यगोपालदास महाराज के शिष्य अवधहारी महाराज आदि को प्रणाम कर उनके इतिहास का बखान किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों सहित गैर भाजपा पार्टियों को आडे हाथों लिया और उन पर जमकर शब्द के तीखे बाणों की बरसात की ।सीएम योगी ने जनसभा में ललकारते हुए कहा कि कश्मीर में धारा 370 समाप्त की गई, पत्थरबाजी समाप्त हुई। अब भारत की सीमाओं के अन्दर आतंकवापद को प्रश्रय नही मिल पाएगा। उन्होने कहा कि कांग्रेस के लोग कुछ नही कर पाते,वे घुटने टेक देते थे। एक कांग्रेस थी जो अपनी सरकार में आतंकवादियों को बिरयानी खिलाती थी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिवंगत प्रधानमंत्री व किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिया,इससे देश के किसानों का सम्मान बढा है,यह गरीबों और मजदूरों का सम्मान है। हमने आतंकवाद और उग्रवाद को सदैव के लिए उखाड़ कर फेंक दिया। कोरोना के समय जब कांग्रेस और अन्य दलों के लोग ग़ायब थे,तब मोदी जी एक.एक राज्य में जाकर लोगों के हित में काम कर रहे थे। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और अबकी बार 400 पार का नारा पूरा होगा। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को पूरा करने के लिए 19 अप्रेल को राजस्थान में लोकसभा का प्रथम चरण चुनाव होगा,जिस चुनाव में मतदान अवश्य करे और भरतपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाए,जिससे राजस्थान की 25 लोकसभा सीट भाजपा के खाते में आए। उन्होने कहा कि भरतपुर जिला राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का गृह जिला है और मेरे राज्य उत्तरप्रदेश का पडौसी जिला भी है। जनसभा को गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम,सांसद रंजीता कोली,डीग-कुम्हेर के विधायक डॉ.शैलेष सिंह,वैर के विधायक बहादुर सिंह कोली,कठूमर के विधायक रमेश खींची,बयाना के विधायक रितु बनावत,कामां के विधायक नौक्षम चौधरी,भरतपुर संभाग प्रभारी हेमराज मीणा,सह प्रभारी दीनदयाल कुमावत,प्रत्याशी रामस्वरूप कोली,भाजपा प्रदेश मंत्री भानूप्रताप सिंह राजावत,भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज भारद्वाज,जिला उपाध्यक्ष मोहन रारह,राजू कटारा,सन्तोष कटारा आदि ने सम्बोधित किया।संचालन डी.डी.कुमावत एवं भाजपा नेता गोविन्द सिंह ने किया,जबकि आभार जिलाध्यक्ष मनोज भारद्वाज ने प्रकट किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow