पंचायत चुनावो की तैयारियां शुरू, आज से नामांकन प्रारम्भ
बयाना में चुनाव 26 अगस्त को

बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) पंचायत चुनावो के कार्यक्रमो की घोषणा के बाद बयाना में भी इन चुनावो को लेकर सरगर्मीयां शुरू हो गई है। पंचायत समिति सदस्य पद व जिला परिषद सदस्य पद के चुनावो के लिऐ बयाना में बुधवार से नामांकन प्रकिया शुरू होगी। बयाना के निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत समिति सदस्य पद के लिऐ बयाना में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में व जिला परिषद सदस्य पद के लिऐ भरतपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में प्रतिदिन प्रात साढे 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन जमा कराये जा सकेगे। नामांकन पत्र 16 अगस्त तक जमा हो सकेगे। जिनकी संवीक्षा 17 अगस्त को व नाम वापिस प्रक्रिया 18 अगस्त दोपहर 3 बजे तक होगी तथा चुनाव चिन्हो का आंवटन 18 अगस्त को कर इसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये जाऐगे।
प्रथम चरण के चुनाव के तहत बयाना में मतदान दलो की रवानगी 25 अगस्त को होकर 26 अगस्त को मतदान होगा। इसके बाद मतगणना 4 सितम्बर को जिला मुख्यालय भरतपुर में होगी। इधर पंचायत चुनावो की तैयारियो को लेकर मंगलवार को निर्वाचन एवं उपखण्ड अधिकारी विनीता स्वामी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागो के अधिकारियो की बैठक हुई। जिसमें पंचायत चुनावो की तैयारियो की समीक्षा करते हुऐ आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये और चुनावी आचार संहिता व कोबिड गाइड लाइन के नियमो की भी पालना सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में तहसीलदार गिर्राज बंसल, विकास अधिकारी लखनसिहं सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।






