कैदियों को सकारात्मक वातावरण मिले ताकि वे पुनः अपराध की ओर न जाए- मालीवाल

Dec 6, 2021 - 21:41
 0
कैदियों को सकारात्मक वातावरण मिले ताकि वे पुनः अपराध की ओर न जाए- मालीवाल

भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) अजमेर सेंट्रल जेल के अधीक्षक सुमन मालीवाल ने कहा कि भीलवाड़ा जेल में कैदियों को आश्रम की तर्ज पर सकारात्मक वातावरण देने के लिए नवाचार चल रहा है और साथ ही भीलवाड़ा जेल की व्यवस्थाएं तथा कार्य प्रणाली सुदृढ़ है ।
जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल आज भीलवाड़ा जेल के निरीक्षण दौरे पर भीलवाड़ा आई थी जहां जेल का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मालीवाल ने कहा कि कैदियों को सकारात्मक वातावरण मिले और वह यहां से वापस अपराध की ओर ना जाए इसी को लेकर भीलवाड़ा जेल में आश्रम की तर्ज पर दीवारों पर पेंटिंग का कार्य किया जा रहा है ताकि कैदियों में नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो और सकारात्मक व्यवहार व ऊर्जा उत्पन्न हो और वह यहां से निकलने के बाद अपराध की दुनिया को छोड़ कर सामाजिक और सही रास्ते को अपनाएं ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं ।
मालीवाल ने कहा कि भीलवाड़ा जेल के निरीक्षण में जेल की सारी व्यवस्थाएं सुदृढ़ पाई गई हैं और निरीक्षण के दौरान किसी भी बंदी ने किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं की बंदियों को गुणवत्ता का भोजन दिया जा रहा है तथा जेल मे हाल ही मे दो महिला बंदियों का प्रसव भी हुआ है । उन्होने बताया की कैदियों की पढाई व्यवस्था जो कैदी पढना चाहता है उसके लिए उनके भीलवाडा जेल उपाधीक्षक कार्यकाल के दौरान शुरू की गई इग्नू की कक्षाएं जारी है। मालीवाल ने कहा की हार्डकोर अपराधियों के लिए भी भीलवाडा जेल मे पुराने बैरेको को मरम्मत करवा तैयार किया जा रहा है और भविष्य मे दो चार हार्डकोर केदी भी यहां रखे जा सकेंगे । मालीवाल ने भीलवाड़ा जेल के उपाधीक्षक प्रमोद सिंह की कार्यप्रणाली की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए बताया कि वह काफी अच्छा कार्य कर रहे हैं और हाल ही में उन्होंने जेल परिसर में फैले कंटीली झाड़ियों व अनावश्य पेड़ पौधो सभी को कटवा कर पूरी तरह से साफ सफाई करवा कर अच्छा पौधारोपण किया है जेल की साफ सफाई व्यवस्था भी बहुत अच्छी है । मालीवाल ने जेल स्टाफ की कार्यप्रणाली की भी काफी प्रशंसा की । उन्होंने पूर्व में भीलवाड़ा जेल उपाधीक्षक पद  किए गए कार्यों सहित अन्य कार्यों  के बारे में भी चर्चा की ।
भीलवाड़ा जेल उपाधीक्षक प्रमोद सिंह ने बताया कि जेल में बंद कैदियों के आकस्मिक उपचार व्यवस्था को लेकर अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले जाने हेतु भीलवाड़ा जेल को मुख्यालय से नई एंबुलेंस आवंटित हो गई है जो शीघ्र ही भीलवाडा जेल को मिलने वाली है । जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल का भीलवाड़ा जेल परिसर में पहुंचने पर जेल के जवानों ने उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है