रोडवेज के अभाव में निजी बस संचालक वसूल रहे दुगुना किराया

Aug 24, 2020 - 01:02
 0
रोडवेज के अभाव में निजी बस संचालक वसूल रहे दुगुना किराया

बयाना,भरतपुर 
बयाना (23 अगस्त)। कोरोना संक्रमण व लाॅकडाउन के चलते यहां रोडवेज की बस संचालन व्यवस्था गडबडा जाने और अधिकांश बसों का संचालन बंद कर दिए जाने के कारण अब डग्गेमार वाहन व निजी बंस संचालक विभिन्न मार्गों पर अवैध रूप से अपनी बसों व वाहनों का संचालन कर यात्रीयों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए दोगुना तक किराया वसूल कर रहे है। पीडित बुजुर्ग यात्री ताराचंद जिंदल व महिला शांतीदेवी ने बताया कि डग्गेमार व निजी बस संचालकों सहित लोकपरिवहन सेवा के संचालक भी यात्रीयों से दोगुना तक किराया वसूल कर रहे है। वह सरकार के नियमों के अनुसार वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं को किसी प्रकार की किराए में रियायत भी नही दे रहे हैै। उन्होंने बताया कि बयाना से हिण्डौन का रोडवेज बसों में महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों का किराया 25 रूपए व सामान्य किराया 35 रूप्ए लगता है। किन्तु निजी व लोकपरिवहन बसों में 50 से 60 रूप्ए वसूलने के अलावा इसका विरोध करने वाले यात्रीयों को बस से उतारने की धमकी व दुव्र्यवहार किया जाता है। इसी प्रकार बयाना से भरतपुर का रियायती किराया 30 रूप्ए व सामान्य किराया 45 रूप्ए है जबकि निजी और लोकपरिवहन की बसो में सभी से 60 रूप्ए किराया वसूल किया जा रहा है। अन्य यात्रीयों ने बताया कि बयाना से रूपवास, बयाना से कलसाडा तालचिडी व बयाना से वैर भुसावर आदि मार्गों पर रोडवेज बस सेवा नही होने से वहां भी निजी व लोकपरिवहन सेवा संचालक मनमाना किराया वसूल कर रहे है। इधर रोडवेज बुकिंग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बयाना से जयपुर, अलवर, भरतपुर, हिण्डौन, करौली, धौलपुर आदि मार्गों पर 60 से 70 बसों का संचालन होता था। जो अब मात्र करीब एक दर्जन बसों के संचालन पर ही सिमट कर रह गया है। बताया गया है कि विभिन्न मार्गों पर जल्द ही रोडवेज बस सेवा का संचालन बढाया जाएगा।

  • संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow