विश्व हाथ धुलाई दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ
बहरोड अलवर
बहरोड़। ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट फॉर मदर एंड चाईल्ड संस्था बहरोड़ एवं इनरव्हील क्लब बहरोड़ के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को सामुदायिक भवन तलवाड़ में विश्व हाथ धुलाई दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम इनरव्हील कलब अध्यक्ष अनुपमा शर्मा, ममता संस्था के सुपरवाइजर सुशील वर्मा और कार्यकर्ता पुष्पा वर्मा व ग्यारसी देवी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को प्रारम्भ किया गया। उसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सुशील ने विश्व हाथ धुलाई दिवस के महत्व के बारे में बताया। इसी के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सामाजिक कार्यकर्ता विशाखा अग्रवाल ने स्वच्छ हाथ धुलाई के छः चरणों के बारे में सुमन के हाथ ऊपर सूत्र के द्वारा बताया और इसके बाद अनुपमा शर्मा ने कोविड़-19 से बचाव के उपाय के लिए सोशल डिस्टेंसिंग , मास्किंग और हाथ धुलाई के बारे मे बताया कि हमें हाथों को 20- 30 सेकेंड तक धोना चाहिए जिससे कॉरोना व अन्य बीमारी से बचा जासके और अंत में सुशील ने सभी को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
मयंक जोशीला