दबंगों की दबंगई के चलते अवरुद्ध नाले प्रशासन की मौजूदगी में हुआ पानी का उचित निकास

Jan 7, 2021 - 23:00
 0
दबंगों की दबंगई के चलते अवरुद्ध नाले प्रशासन की मौजूदगी में हुआ पानी का उचित निकास

कठूमर (अलवर,राजस्थान /  दिनेश लेखी ) कस्बे में बाईपास रोड पर एनसीआरपीबी के द्वारा लगभग एक वर्ष पूर्व सीसी रोड का निर्माण कराया गया था निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद सीसी रोड के दोनों तरफ नालो का निर्माण किया गया,  लेकिन ग्राम रेला के कुछ दबंग लोगों ने नालों को अवरुद्ध पर पानी को जोहड़ में जाने से रोक दिया जिससे नाले पानी के निकास की व्यवस्था ना होने पर दलित बस्ती में नाला ओवरफ्लो हो गए और कुछ घरों में पानी घुसने लगा इसे देखकर सरपंच शेर सिंह मीणा ने समस्या के समाधान के लिए उच्च अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग खंड राजगढ़ को इस समस्या से अवगत कराया और समस्या के निस्तारण के लिए पत्र लिखा और नालों के डिस्पोजल गैर मुमकिन जो हमें होना अति आवश्यक बताया इस कार्य को शांतिपूर्ण करवाने हेतु एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जाब्ता उपलब्ध कराने के लिए उपखंड अधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक वृत लक्ष्मणगढ़ को पत्र लिखा
जिस पर कार्यवाही करते हुए मौके पर तहसीलदार एवं पुलिस जाब्ता पहुंचा और सड़क के बीच में कट लगवा कर पुलिया डाल पानी के निकास की उचित व्यवस्था की गई
मौके पर विरोधी लोगों की समझाइश के बाद भी कार्य पूर्ण होने की संभावना के चलते दबंग लोगों के कारण कार्य में रुकावट चलती रहीअधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड राजगढ़ ने पत्र में बताया कि एनसीआरपीबी योजनान्तर्गत कठूमर बायपास की सी सी सड़क के दोनों तरफ नाला निर्माण कार्य प्रस्तावित था नाले का निर्माण कार्य पूर्व में कराया जा चुका है नाला निर्माण विभाग द्वारा अवाप्त भूमि पर किया गया था जिसका डिस्पोजल कठूमर बाईपास पर स्थित जोहड़ में किया जाना प्रस्तावित था मुताबिक रिकॉर्ड उक्त जोहड़ गैर मुमकिन जोहर की श्रेणी में दर्ज है इसका विरोध ग्राम रेला के कुछ व्यक्तियों का जौहड में नाले का पानी डिस्पोजल करने बाबत किया जा रहा है वर्तमान में नाले का डिस्पोजल नहीं होने से निर्मित नाले का सीवरेज ओवरफ्लो होकर बाईपास रोड पर दलित बस्ती बसी हुई आबादी के घरों में जा रहा था  इस कार्य को पूर्ण कराने में मनोज चौधरी जी आई एस स्कूल के संस्थापक है

इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा साथ में जाटव समाज के लोग भी मोहम्मद के साथ उपस्थित थे जिनमें महेश जाटव होन्डा ग्राम पंचायत कठूमर के उपसरपंच पति श्यामसुंदर राजेंद्र जाटव वार्ड पंच,पूरन कंडक्टर संतोष कुमार जाटव दुलीचन्द जाटव लक्ष्मण सिंह बच्चू जाटव हरिजन बस्ती से शिकारी बाल्मीकि अशोक बाल्मीकि नत्थू जाटव आदि इस कार्य कराने ने में दोनों सामानों का योगदान रहा ग्राम पंचायत सरपंच शेर सिंह मीणा को समाज के सभी लोगों ने धन्यवाद ज्ञापित किया
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................