रेल्वे कर्मियो ने अपनी मांगो को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

Oct 20, 2020 - 12:35
 0
रेल्वे कर्मियो ने अपनी मांगो को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

बयाना भरतपुर

बयाना,19 अक्टूबर। केन्द्र सरकार व रेल्वे की मनमानी नीतियो को लेकर रेल कर्मियो  में व्याप्त असन्तोष थमने का नाम नही ले रहा है। सोमवार को फिर से बयाना में रेल कर्मियो की विभिन्न यूनियनो के तत्वाधान में रेल कर्मियो ने अलग अलग विरोध  प्रदर्शन करते हुऐ अपनी मांगो के पक्ष में नारेबाजी की। इस दिन आॅल इण्डिया रेल्वे पोइन्टसमैन ऐसोसिऐशन के आव्हान पर संगठन से जुडे रेल कर्मियो ने अपनी अपनी बाजूओ पर काली पटिटयां बांधकर प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुऐ कहा कि सरकार रेल कर्मियो से 8 घन्टे से स्थान पर 12 घन्टे डयूटी लेकर अमानवीय व्यवहार कर रही है और धीरे धीरे रेल्वे का निजीकरण कर अपने चेहते उधोगपतियो को लाभ पहुचाने का प्रयास कर रही है। उन्होने रेल्वे  में छटनीकरण व न्यू पेन्शन स्कीम का भी विरोध करते हुऐ कहा कि रेल्वे में नई भर्तीयो पर लगी रोक को हटा कर शिक्षित बेरोजगार युवको को नौकरी का अवसर दिया जाऐ। संगठन केराष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपकसिहं बड़गुजर ने बताया कि रेलवे की मनमानी नीतिओ व रेलकर्मियों के शोषण के विरोध में सभी जगह संगठन के नेतृत्व में आंदोलन चलाया जा रहा है ।इस दौरान मण्डल अध्यक्ष राजेश गौड, मण्डल सचिव पिन्टू मीणा आदि भी मौजूद रहे। इसी प्रकार इसी दिन वेस्ट सेन्ट्रल मजदूर संघ के आव्हान पर भी मोदी सरकार की मनमानी नीतिओ , न्यू पेंशन स्कीम तथा रेल कर्मियो की 12 घन्टे रोस्टर डयूटी के विरोध में रेल कर्मियों ने प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुऐ पूर्व की भांति 8 घन्टे की डयूटी लिये जाने व अन्य मांगो को भी पूरा किये जाने की मांग की और मोदी सरकार पर तानाशाही व मनमानी करने, रेल श्रमिकों का शोषन करने तथा श्रम कानून का उल्लंघन करने के भी आरोप लगाए ।इस दौरान पोइन्ट्सस मैन कशीश कुमार, सुनील कुमार, शिवसिहं, प्रमोद, योगेश मनोज हंसराज आदि मौजूद रहे। 

बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,,,,

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow