गांव के आम रास्ते में भरा बरसाती पानी, ग्रामीण परेशान
बयाना,भरतपुर
बयाना 14 अगस्त। उपखंड के गांव सूपा के आम रास्ते में बरसाती पानी भर जाने व वहां कीचड और दलदल की स्थिती बन जाने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानीयों का सामना करना पड रहा है। वहां के ग्रामीणों की माने तो गांव में गंदे पानी के निकास के लिए नालीयां नही होने और आम रास्ते में एक जगह मिट्टी डाल देने से वहां के घरों से निकलने वाला गंदा पानी व बरसाती पानी का आगे निकलना बंद हो गया है और यह पानी रास्ते में भर जाने से वहां पोखर जैसा नजारा बन गया है। जिससे फैल रही दुर्गंध व मच्छरों के मारे ग्रामीणों का रहना हराम हो गया है। वहीं रास्ता निकलना भी मुश्किल हो गया है इस समस्या के समाधान बावत् संबंधित सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी को भी अवगत कराया गया। किन्तु अभी तक समस्या का कोई समाधान नही हो सका है।
- बयाना संवाददाता राजीव झालानी