विभिन्न संस्थाओं व संगठनों की ओर से पारम्परिक रूप से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस, तैयारीयां पूरी

Aug 15, 2020 - 00:48
 0
विभिन्न संस्थाओं व संगठनों की ओर से पारम्परिक रूप से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस, तैयारीयां पूरी

बयाना,भरतपुर 
बयाना 14 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस समारोह हरवर्ष की भांति इस बार भी कस्बा सहित ग्रामीण क्ष्ेात्रो में भी विभिन्न संस्थाओं व संगठनों एवं शिक्षण संस्थाओं की ओर से पारम्परिक रूप से मनाया जाएगा। हालांकि देश की आजादी के बाद यह पहला मौका होगा जब यह समारोह और बार की तरह उत्सव जैसा नही मनाया जा सकेगा। कोरोना संक्रमण के चलते मास्क लगाने, सोशल डिस्टैंसिंग की पालना व ज्यादा भीडभाड इकट्ठी नही होने सहित अन्य सरकारी एडवाईजरी की पालना का विशेष ध्यान रखे जाने से इस बार और बार जैसा माहौल नही होगा। बयाना कस्बे में सामूहिक समारोह यहां के एतिहासिक बागड फील्ड मैदान में पालिका प्रशासन की ओर से आयोजित किया जाएगा। जिसमें उपखंड अधिकारी सुनीलआर्य प्रातः 9.15 बजे ध्वजा रोहण करेंगे। इससे पूर्व अन्य सभी विधालयों व कार्यालयों में प्रातः 7.30 बजे से 8.30 बजे के मध्य ध्वजा रोहण व यहां के गांधी चैक, अम्बेडकरपार्क, सुभाषचैक एवं पंचायत समिती चैराहा सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर स्थित महापुुरूषो की प्रतिमाओं को माल्यार्पण आदि कार्यक्रमों के आयोजन होंगे। बागड फील्ड में आयोजित सामूहिक समारोहों में इस बार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों व सम्मान समारोह एवं एनसीसी कैडेट व पुलिस परेड का आयोजन स्थगित रखा गया है। समारोह स्थलों पर थर्मल स्क्रिनिंग, सेनेटाइजिंग की व्यवस्था तथा काढा वितरण के भी निर्देश दिए गए है।

  • बयाना संवाददाता राजीव झालानी

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow