रामगढ़ ग्राम पंचायत ने कस्बे की सफाई अब होगी नए सिरे से बाहर के ठेकेदार को दिया ठेका
अलवर,राजस्थान
रामगढ़:- कस्बे में विगत 5 महीने से सफाई व्यवस्था चरमराई हुई थी और 3 माह पूर्व नगर पालिका घोषणा के नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से ग्राम पंचायत का चार्ज कार्यवाहक सीओ तिजारा ने लेकर ग्राम पंचायत का खाता बंद करा दिया था। हाई कोर्ट से स्थगन आदेश मिलने के बाद धनतेरस के दिन ईओ द्वारा वापिस ग्राम पंचायत का चार्ज ग्राम विकास अधिकारी को सौंप दिया गया इस दौरान रामगढ़ की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई थी और रामगढ़ वासियों ने प्रदर्शन करते हुए एसडीएम से भी शिकायत की थी उसके बाद वैकल्पिक व्यवस्था में सफाई कराई गई
लेकिन संतोषजनक सफाई नहीं करने के कारण वर्तमान ग्राम पंचायत द्वारा नए सिरे से सफाई का ठेका सरदार बलवंत सिंह को देकर सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी दी है ठेकेदार बलवंत सिंह ने बताया कि रामगढ़ में सफाई के मामले में किसी को कोई शिकायत नहीं मिलेगी यदि कहीं सफाई नहीं होती है तो ठेकेदार द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर शिकायत दर्ज करावें। शिकायत पर तुरंत ध्यान दिया जाएगा मौके पर पहुंचकर सफाई की जाएगी।