बदला मौसम का मिज़ाज, बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता

डीग (भरतपुर, राजस्थान) डीग के समीपवर्ती जनूथर क्षेत्र में देर शाम बदले मौंसमीं मिजाज का एक बार फिर से असर नजर आया
- तेज हवा के साथ बेमौंसम बारिश का दौर फिर से हुआ शुरु
- बारिश के साथ तेज गर्जना एवं आकाशीय बिजली चमकने से सहमे लोग
- रुक रुककर लगातार हो रही बेमौंसम वारिश से फसल खराबे के चलते किसानों की बढी चिंता
- खेतों में कटी पडी गेहूं की फसल में नुकसान से किसानों की उम्मीदें हुई धूमिल...
- बारिश के साथ आसमान में घने बादलों ने भी डाला हुआ है ढेरा तो वहीं वारिश के चलते तापमान में भारी गिरावट भी की गई दर्ज
- वारिश के साथ ठंडी हवाओं ने लोगों को गर्मी में भी सर्दी का कराया अहसास
- हरिओम सिंह......जनूथर (डीग)भरतपुर






