सकट क्षेत्र में गिरे चने के आकार के ओले

सकट / राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट
सकट 17 फरवरी कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र में बुधवार को दोपहर के समय आकाश में तेज गर्जना होने व बारिश के साथ करीब 10 मिनट तक चने के आकार के ओले गिरे। ओले गिरने व बारिश होने से सर्दी बढ़ गई। बुधवार दोपहर के समय अचानक मौसम का मिजाज बदला और हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। उसके थोड़ी देर बाद आकाश में तेज गर्जना हुई ओले गिरने लगे। तापमान के उतार-चढ़ाव के चलते ठंड बढ़ गई है। किसानों ने बताया की बारिश वह ओला गिरने से खेतों में पक कर तैयार खड़ी सरसों की फसल को कुछ नुकसान होने की आशंका है। जबकि गेहूं व चने की फसल के साथ ही सब्जियों पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ने से किसान खुश दिखाई दिए।






