कामां कस्बे में छात्रों ने खून से लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

Jul 3, 2020 - 23:18
 0
कामां कस्बे में छात्रों ने खून से लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

कामां भरतपुर

भरतपुर जिले के कामा कस्बे में छात्रों ने खून से लिखा मुख्यमंत्री को पत्र। आधा दर्जन  छात्रों ने छात्र नेता गुलाब साबिर के नेतृत्व में एसडीएम विनोद कुमार मीणा को  मुख्यमंत्री के नाम सौंपा  ज्ञापन | गुलाब साबिर ने बताया कि कोरोना काल की वजह से पूरे देश में लोकडाउन लगा हुआ था जिसका प्रभाव काफी छात्रों पर भी पड़ा है छात्र राज्य के विभिन्न जिलों से कॉलेज आते जाते है जिसकी वजह से कोरोना वायरस को फैलने का खतरा नजर आ रहा है

राजस्थान कि बहुत से विश्वविद्यालय ने परीक्षा समय सारणी जारी कर दी  राजस्थान सरकार तुरन्त प्रभाव से परीक्षा रद्द करे। छात्रों की  विभिन्न मांग है विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में स्थाई प्रवेश दिया जाऐ , छात्रों का कमरे का किराया माफ किया जाऐ, छात्रों को बेरोजगार भत्ता दिया जाऐ तथा  बची हुई शेष  परीक्षाओ को रद्द करे, सत्र 2020-21 की यूजी व पीजी की सम्पूर्ण फीस माफ करे, हम राज्य सरकार से उम्मीद करते है कि वो अक्सर छात्रों के साथ खड़ी रहती है इस मुश्किल की घड़ी में भी राजस्थान सरकार को हमारा साथ देना चाहिए । यदि हमारी मांग जल्द पूर्ण नहीं हुई तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा। जिसमें छात्र महजर खान, समीर गढ़ाजान, अकरम खान, रहीस खान, इरशाद खान, आशिफ खान, मुशर्रफ खान, संजय सिंह एवं अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

संवाददाता हरिओम मीना की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow