पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह ने मकराना में जनसुनवाई कार्यक्रम में सुनी जनसमस्याएं

Aug 4, 2021 - 21:21
 0
पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह ने मकराना में जनसुनवाई कार्यक्रम में सुनी जनसमस्याएं

मकराना (नागौर,राजस्थान/मोहम्मद शहजाद) नागौर पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह मंगलवार को मकराना दौरे पर रहे। वे सबसे पहले मकराना पुलिस थाना पहुंचे, जहां पर सीएलजी व शांति समिति के सदस्यों की बैठक लेकर आमजन के साथ जनसुनवाई आयोजित की। इस दौरान सीएलजी व शांति समिति के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक को शहर से जुड़ी समस्याओं से अवगत करवाया और कहा कि मकराना शहरी क्षेत्र में लगातार चोरियों की वारदात बढ़ रही है। साथ ही शहर की बदहाल यातायात व्यवस्था को लेकर भी सीएलजी के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक को अवगत करवाया, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस उप अधीक्षक रविराज सिंह व थानाधिकारी रोशन लाल दोनों को समस्याओं के समाधान करने हेतु निर्देश दिए। वहीं बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाने में आए फरियादियों की फरियाद भी सुनी। इस दौरान मुख्य रूप से बांसड़ा गांव से करीब 20-30 लोग थाने पहुंचे, जिन्होंने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया और बताया कि खेमाराम मेघवाल नाम का व्यक्ति थाने में झूठी रिपोर्ट दर्ज करा रखा है, जबकि खेमाराम नागौर में दलित को घोड़ी पर नहीं बैठने के मामले को लेकर धरने पर बैठा हुआ है। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने मामले की निष्पक्ष जांच करने की बात कही। इसी प्रकार गत दिनों पलाड़ा गांव में वैक्सीनेशन को लेकर विवाद के मामले पर सरपंच के सानिध्य में ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने जांच अधिकारी बदला।
इसी प्रकार तुरत फुरत माता मंदिर के सेफ्टी को लेकर भी मामला सामने आया, जिस पर खान मालिक मोहम्मद अरशद चौधरी ने कहा कि मेरी खदान मंदिर की परिधि से 45 मीटर दूरी पर स्थित है, जिसकी पर्यावरणीय स्वीकृति भी जारी कर दी गई है और खनिज विभाग द्वारा उसे खनन कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने उसे कहा कि मंदिर सेफ्टी के मामले को लेकर जिला कलेक्टर के पास रिपोर्ट भेजी गई है। वहां से आदेश मिलने के बाद कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। साथ ही संगमरमर व्यापार मण्डल पदाधिकारियों ने मार्बल मंडी में मार्बल फैक्ट्रियों, कारखानों में कीमती मशीनरी समाज विशेष की महिलाओं द्वारा की जानी वाली चोरियों व तांबा चोरी करने वाले गिरोह के कार्यवाही करने की गुहार लगाई। इसी प्रकार 1 माह पूर्व जिले के रोल थाना क्षेत्र में मकराना के एक युवक के सुसाइड का मामला दर्ज हुआ था, जिसको लेकर मृतक युवक की माता ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि उसके पुत्र का मर्डर हुआ ना कि सुसाइड किया है। इसलिए उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच कर मामले का पटाक्षेप करने की मांग की है। इस दौरान नागौर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत ने पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह के प्रथम बार मकराना आगमन पर स्वागत किया है। इस मौके पर कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम चौधरी, अंजुमन सदर हाजी नवाब अली रान्दड, ठाकुर मोहन सिंह चौहान, समाजसेवी शक्तिसिंह चौहान, हाजी सजाउद्दीन उर्फ लाडू जी, हाजी शमसुद्दीन शेख, हाजी मोइनुद्दीन शेख, पार्षद नाजमीन बेगम, कमर जहां, गीतादेवी सोलंकी, मोहम्मद उमर सिसोदिया, मोहम्मद अली खत्री सहित अनेक जने मौजूद थे।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................