जनसमस्याओं को लेकर कस्बा जनूथर में आमरण अनशन 6वें दिन भी रहा जारी

कस्बे के व्यापारियों ने अनशन का किया समर्थन,अनिश्चित काल तक व्यापारिक प्रतिष्ठान रखे बंद*पूर्व मंत्री जबाहर सिंह बेढम पहुंचे अनशन स्थल सरकार पर वादाखिलाफी के लगाये आरोप

Jan 28, 2021 - 03:41
 0
जनसमस्याओं को लेकर कस्बा जनूथर में आमरण अनशन 6वें दिन भी रहा जारी


जनूथर/भरतपुर

पेयजल की समस्या के समाधान बदहाल सडक मार्गों की मरम्मत,उपतहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार सहित विभिन्न कार्मिकों के रिक्त पदों को भरने संबंधी 5 सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन आखिर बुधवार 6वें दिन भी जारी रहा।जहाँ बुधवार को अनशन स्थल पर डांग विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जबाहर सिंह बेढम भी पहुंचे।

उन्होंने अनशन स्थल पर लोगों को संबोधित करते हुए जनसमस्याओं को लेकर वर्तमान सरकार पर जमकर निशाना साधा।सरकार पर जनसमस्याओं के प्रति संवेदनहीन के साथ वादाखिलाफी के आरोप लगाये।हालांकि दोपहर बाद अनशन स्थल पर डीग नायब तहसीलदार मदन सिंह कुंतल भी पहुंचे मगर समस्या हल के ठोस पैगाम के अभाव में अनशनकारी सहित मौंजूद लोगों के मध्य वार्ता विफल रही।लोगों ने जनसमस्याओं के समाधान होने तक अनशन को जारी रखने का निर्णय लिया।गौरतलब है कि कस्बा निवासी भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रभान गुप्ता की ओर से क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को लेकर गत 22जनवरी से आमरण अनशन किया जा रहा है।बुधवार से कस्बा के व्यापारी भी अनशन के समर्थन में उतर आये हैं।जहाँ अलसुबह से ही उन्होंने अनशन के समर्थन में अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे।हालांकि अत्यावश्यक सेवाओं को बंद से परे रखा गया है।कस्बा निवासी पूरन बली ने कहा कि अनशनकर्ता की सेहत में लगातार गिरावट हो रही है मगर प्रशासन मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है।वहीं जयप्रकाश शास्त्री का कहना है कि एएनएम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के नाम पर विभाग द्वारा महज औपचारिकता की जा रही है।यदि अनशनकर्ता की सेहत के साथ कुछ होता है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।अनशन स्थल पर पूर्व मंत्री जवाहर सिंह बेढम लखपत गुर्जर ,वीरी सिंह चौधरी जयप्रकाश शास्त्री सतीश खंडेलवाल प्रकाश बडेसरा रामचन्द्र सतीश बंसल सतवीर नाहरौली भवानी शंकर शर्मा रघुवर दयाल जैन हरीसिंह गारौली रामबाबू ऐंचेरा करतार चौधरी हरिओम सेजवाल रवि सोंनी पूरन बली सहित दर्जनों की संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................