नगर पालिका ने अतिक्रमण बताकर जबरन तोड़ दी 31 दुकाने, सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा की तोड़ दी चारदीवारी

सामाजिक कार्यकर्ता ने आरटीआई के जरिए पालिका की गड़बड़ियों का किया था मामला उजागर

Apr 29, 2021 - 20:24
 0
नगर पालिका ने अतिक्रमण बताकर जबरन तोड़ दी 31 दुकाने,  सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा की तोड़ दी चारदीवारी
कार्रवाई के दौरान डीएसपी ने पूर्व मंत्री मदन मोहन सिंघल से किया दुर्व्यवहार, कस्बावासियों में रोष

कामां (भरतपुर,राजस्थान/ हरिओम मीणा) कामा नगर पालिका द्वारा कस्बे के डीग रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने बनी चार जनों की 31 दुकानों सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा के मकान की चारदीवारी व्यापार महासंघ के पूर्व अध्यक्ष दिलीप अरोड़ा के मकान के सामने का चबूतरे को जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण बताते हुए ध्वस्त कर दिया दुकान मालिकों द्वारा मौके पर ही नगरपालिका को दुकानों के नक्शा, रजिस्ट्री, कन्वर्जन, पट्टा, व भवन निर्माण स्वीकृति भी दिखाइ गई इसके बावजूद भी जबरन दुकानों को तोड़ दिया गया कस्बा वासियों सहित पीड़ित लोगों का कहना है कि नगरपालिका को कार्रवाई से पहले नोटिस देकर अतिक्रमण को चिन्हित किया जाना चाहिए था जबकि ऐसा नहीं किया गया अचानक अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल ने तानाशाही दिखाते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया पीड़ित लोगों का पक्ष नहीं सुना गया|  कार्रवाई के दौरान विरोध करने पहुंचे पूर्व मंत्री मदन मोहन सिंघल के साथ पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने दुर्व्यवहार किया कार्रवाई के विरोध में गिरफ्तारी देने का देने की बात कहने पर कामा डीएसपी प्रदीप कुमार यादव ने कामा से दो बार विधायक रह चुके पूर्व मंत्री मदन मोहन सिंघल को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए दुर्व्यवहार किया पूर्व मंत्री के साथ हुए दुर्व्यवहार के बाद लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है| पूर्व विधायक गोपी चंद गुर्जर, पूर्व विधायक शमशुल हसन ,डांग विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जवाहर सिंह बेढम, भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल अध्यक्ष प्रदीप गोयल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शाकिर अली, बजरंग दल के गोरक्षा प्रांत गौरक्षा प्रमुख रामेश्वर गुर्जर कलावटा, जिला आयोजना समिति के पूर्व सदस्य संजय भारती, सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा सहित  समाजसेवी संगठनों व कामां वासियों ने विधायक जाहिदा खान पर बदले की कार्रवाई का आरोप लगाते हुए विरोध करना शुरू कर दिया है|
देखनी है क्या मंगलवार को बुधवार को डीग रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने बनी सुनील यादव की नौ दुकान, मनोज मनीष सिंघल की 12 दुकान ,राजेश सौंखिया की दो दुकानों सहित किरोड़ी सैनी सहित अन्य लोगों की 8 दुकानो को मिलाकर कुल 31 दुकानों को अतिक्रमण बताते हुए जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर दिया दुकानों को तोड़ने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष पद चुनावों में भाजपा खेमे के पूर्व पार्षद व व्यापार महासंघ के अध्यक्ष दिलीप अरोड़ा की मकान के सामने स्थित चबूतरा भी तुड़वा दिया गया इसके अलावा भ्रष्टाचार के खिलाफ नगर पालिका में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे विजय मिश्रा के मकान के बाहर की चारदीवारी भी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल द्वारा तुडवा दी गई कार्रवाई के दौरान नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा सभी लोगों द्वारा वैध कागजात दिखाने, नगर पालिका की मंजूरी पट्टा दिखाने के बावजूद भी अतिक्रमण बताकर तोड़ दिया गया पूर्व मंत्री मदन मोहन सिंघल द्वारा विधायक जाहिदा खान पर बदले की कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए निंदा की और कहा कि जल्दी ही कस्बा वासियों द्वारा इसको लेकर आंदोलन चलाया जाएगा
जिला आयोजना समिति पूर्व सदस्य ,पूर्व पार्षद नगर पालिका , प्रदेश महासचिव अखिल भारतीय खटीक समाज का कहना है कि बहुत ही विचित्र अद्भुत  प्रकरण देखने को मिला जो भी कार्यकर्ता या हैं समाजसेवी अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है उसके साथ इस तरह का अत्याचार करना शोभनीय नहीं है राजनीति के चलते इस तरह दुर्भावना से किसी एक व्यक्ति को टारगेट करना राजनीति का कोई भी पहलू नहीं आज प्रशासन के द्वारा जिस तरह का तांडव कामा बस्ती में किया गया है  अशोभनीय है पूर्व विधायक  मदन मोहन सिंघल व  सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा के साथ जो घटना घटी है उसका मुंह तोड़ जवाब देने की आवश्यकता है|

भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष प्रदीप गोयल व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शाकिर अली ने बताया कि पूर्व मंत्री और दो बार कामां विधायक रहे मदन मोहन सिंघल के साथ डीएसपी प्रदीप यादव द्वारा दुर्व्यवहार कर गालियां दी गई हैं वह सहन नहीं की जाएगी यदि डीएसपी द्वारा पूर्व मंत्री से माफी नहीं मांगी गई तो भारतीय जनता पार्टी द्वारा आंदोलन किया जाएगा| कार्रवाई के दौरान पहाड़ी एसडीएम संजय गोयल, कामा तहसीलदार चतरमल मीणा, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दुलीचंद मीणा व नवीन आनंद सिंह ,सीओ प्रदीप यादव, नगरपालिका के कनिष्ठ अभियंता कृपाल सिंह, कामा थाना अधिकारी जमील खान जिला थाना अधिकारी राजवीर सिंह पहाड़ी थाना अधिकारी सुनील गुप्ता सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी व पुलिस जाब्ता मौजूद था|
गोपीचंद गुर्जर (पूर्व विधायक नगर), एडवोकेट कुलदीप सिंह बैंसला (प्रदेश महासचिव- अखिल भारतीय गुर्जर महासभा राजस्थान) का कहना है कि- कामां में जनप्रतिनिधियों, राजनेताओं तथा सामाजिक संगठनों के द्वारा स्थानीय मुद्दों पर चुप्पी, शिथिलता का परिचय लंबे समय से दिया जा रहा है कामां में नंगा नाच हो रहा है जो लोग सामाजिक-राजनैतिक की हैसियत रखते हैं, सार्वजनिक मुद्दों पर मौन धारण कर कहीं कोने में छुपे बैठे हैं, जब स्वंय पर बात आती है तो बोलने की बात करते हैं इसी का परिणाम है आज आग उनके घर तक पहुंच गई है, अब भी समय है जागो, उठो, मुद्दों के हिसाब से सामूहिक रूप से मिलकर संघर्ष करो|स्थानीय विधायक की तानाशाही, भ्रष्टाचार, कानून का नंगा नाच, प्रशासन पर दबाव, के खिलाफ मिलकर संघर्ष करने की आवश्यकता है।

अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा राजस्थान वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बजरंग दल के प्रान्त गौ रक्षा प्रमुख रामेश्वर कलावटा का कहना है कि आज कार्रवाई के दौरान पूर्व मंत्री मदन मोहन सिंघल को डीएसपी प्रदीप यादव द्वारा दी गई भद्दी गालियां व दुर्व्यवहार लोकतंत्र के अनुरूप आचरण नहीं है लोकतंत्र में सभी को विरोध करने का अधिकार है पुलिस और प्रशासन द्वारा आज जो रवैया अपनाया गया वह एक तरह से तानाशाही है इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा| प्रशासन को भी चाहिए कि सभी की बात सुने डीएसपी द्वारा कामां से दो बार विधायक व पूर्व मंत्री रह चुके मदन मोहन सिंघल के साथ जो दुर्व्यवहार किया गया है उसके लिए डीएसपी को माफी मांगनी चाहिए अगर समय रहते माफी नही मांगी गई और ओर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो अब जनता का सब्र टूट जाएगा और जो लोग तानाशाही कर रहे ह उनको इसका अंजाम झेलना पड़ेगा जनता आपको उच्च पदों पर बैठा सकती है तो वो औंधे मुंह पटक भी सकती हैं मैं कामां से सभी भृष्ट अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से हटाये जाने की सभी विभागों से मांग करता हूं ओर यदि ऐसा नही किया जाता ह तो जनता ये ही समझेगी की ये सब एक जनीबूझी साजिश के तहत किया जा रहा ओर प्रसासन खुद इस कोराना जैसी महामारी में जनता को सड़को पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर कर रहा है अगर ऐसा होता है तो इसकी जिम्मेदारी जिला प्रसासन की होगी।
जवाहर सिंह बेढम (पूर्व चेयरमैन डांग विकास बोर्ड राजस्थान सरकार) का कहना है कि:- कार्रवाई के दौरान पूर्व मंत्री मदन मोहन सिंघल को डीएसपी द्वारा दी गई भद्दी गालियां व दुर्व्यवहार लोकतंत्र के अनुरूप आचरण नहीं है लोकतंत्र में सभी को विरोध करने का अधिकार है पुलिस और प्रशासन द्वारा आज जो रवैया अपनाया गया वह एक तरह से तानाशाही है इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा| प्रशासन को भी चाहिए कि सभी की बात सुने डीएसपी द्वारा कामां से दो बार विधायक व पूर्व मंत्री रह चुके मदन मोहन सिंघल के साथ जो दुर्व्यवहार किया गया है उसके लिए डीएसपी को माफी मांगनी चाहिए|

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................