जलभराव की समस्या को लेकर बहज के बाशिंदों ने उप खंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर दिया एसडीएम को ज्ञापन

Jun 29, 2021 - 05:55
 0
जलभराव की समस्या को लेकर बहज के बाशिंदों ने उप खंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर दिया एसडीएम को ज्ञापन

सात दिवस में सड़क का निर्माण शुरू नही  कराने पर दी अलवर मथुरा सड़क मार्ग को जाम करने की चेतावनी 

ड़ीग /भरतपुर / पदम जैन 

 ड़ीग उप खंड के गांव बहज  के बाशिंदों ने सोमवार को जलभराव की समस्या को लेकर सरपंच सुभाष बाबू नेतृत्व में उपखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर एस डी एम हेमंत कुमार को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सात दिवस में सड़क निर्माण शुरू नहीं कराया गया तो अलवर मथुरा सड़क मार्ग को जाम किया जावेगा । ग्रामीणों ने वताया है कि आम रास्ते मे करीब दो सौ मीटर क्षेत्र जलभराव के चलते गांव बहज  के साथ -साथ नगला दादू,सामई , खेड़ा ब्राम्हण सहित ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा देने वाले परिक्रमा क्यों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । 
सरपंच सुभाष बाबू ने वताया है कि गाँव बहज मे ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग के निर्माण के लिये करीब 10 माह पहले ग्राम पंचायत ने ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग में आरहे करीब सवा सौ घरों को अतिक्रमण मानकर चिन्हित कर उनके मालिको को अपने अपने अतिक्रमण हटाने  के लिए नोटिस जारी किए । जिस पर उप जिला प्रशासन और ग्राम पंचायत बहज के सरपंच  की समझायश पर उक्त सभी ग्राम बासियों ने स्वतः ही अपने घर तोड़ लिए थे।तथा सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार ने सड़क वनाने के लिए वंहा वने खरंजे को तोड़ कर उखाड़ दिया था। जिससे उन सभी घरों के आगे वनी नालियां अबरुध्द हो गई हैं। और उन सभी घरों से निकलने वाला गंदा पानी और बारिश आम रास्ते पर भरा पड़ा है। लेकिन अभी तक ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग का निर्माण कर रहे ठेकेदार ने ना तो अभी तक नालियां बनाई हैं और ना इस क्षेत्र में सी सी  रोड का निर्माण कराया है। जबकि पिछले दस माह से घूरे वाली चौपाल से नगला वाय वाले रास्ते मे करीब दोसो मीटर क्षेत्र में जल भराव के चलते लोगो का जीवन नारकीय वना हुआ है । ग्रामीणों का कहना है कि उप जिला प्रशासन  को पृर्व में भी  इस समस्या को लेकर  ग्रामवासियो और सरपंच द्धारा कई अबगत कराया चुका हैं। लेकिन ठेकेदार और उप जिला प्रशासन की खानों पर जूं नहीं रेंग रही है। ज्ञापन में ग्राम पंचायत बहज के सरपंच और ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सात दिन में इस क्षेत्र में ब्रज चोरासी परिक्रमा मार्ग  का निर्माण कार्य शुरु नही हुआ तो वह इस मुद्दे को लेकर अलवर - मथुरा सड़क मार्ग को जाम करेंगे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................