युवा वर्ग ने गाँव की नालियों की सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

युवाओं ने गाँव की नालियों की जब की साफ सफाई, गाँव के लोगों की खूब बटोरी वाह-वाही

May 31, 2021 - 00:57
 0
युवा वर्ग ने गाँव की नालियों की सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

जनूथर (भरतपुर, राजस्थान) एक ओर जहाँ देश-प्रदेश वैश्विक महामारी कोरोना की समस्या से जूझ रहा है वहीं इस कोरोना महामारी को मात देने की खातिर युवा वर्ग की कोरोना वारियर्स के रुप में दिलचस्पी जनसरोकार कार्यों से जुडे हर उस शख्स का दिल जीत लेती है जो विकास में सरकारी मशीनरी को कोसने की बजाय स्वयं की जिम्मेदारी को भलीभांति समझते हों।रविवार को उपतहसील जनूथर की निकटवर्ती ग्राम पंचायत दाँतलौठी में ऐसा ही नजारा उस समय देखने को मिला जब गाँव के युवाओं ने कोरोना महामारी में नालियों को साफ करने का बीडा उठाया।कोरोना महामारी में ग्राम पंचायतों में बजटीय अभाव के चलते गाँव में लडखडाई साफ सफाई व्यवस्था के चलते व्याप्त गंदगी की व्यथा को आखिर युवाओं ने बखूबी समझा और खुद ग्रामवासियों को गंदगी की समस्या से निजात दिलाने की खातिर गाँव में सफाई अभियान चलाया।उनके द्वारा गाँव के वार्ड संख्या 5 में पुरानी चौपाल से लेकर भौंमिया मंदिर तक जाने वाली दोनों तरफ की नालियों में व्याप्त कीचड को साफ किया गया।यूथ ब्रिगेड की ओर से गाँव में समय समय पर ये नालियों की सफाई की जा रही है ।यह उन लोगों के लिए काफी नसीहतभरा कदम हो सकता है जो गाँव में व्याप्त गंदगी की समस्या को लेकर अफसरों को फरियाद करने के साथ शिकायती पत्रों द्वारा समस्या समाधान की गुहार तो लगाते हैं मगर जिस परिवेश में वो रहते हैं उनका उस परिवेश से साक्षात संबंध होता है भला अपनी जिम्मेदारी भूल जाते हैं।इस सफाई अभियान में ग्रामींण युवा वासुदेव चौधरी मनोज सिंह भरत सिंह प्रेंम सिंह मुकेश अमर सिंह यदुवीर सिंह मौंजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................