स्व श्रवण ढाका की पुण्य स्मृति में गौशाला में लापसी बनाकर गौवंश को खिलाई
भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) धोरीमन्ना उपखण्ड के गडरा गांव में संचालित श्री गौमाता गौशाला संस्थान में स्वर्गीय श्रवण कुमार ढाका की पुण्य स्मृति में युवा साथियों द्वारा सवा क्विंटल की लापसी बनाकर गौवंश को खिलाई गई। संस्थान के मीडिया प्रभारी व स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई ने बताया कि श्रवण कुमार का कुछ दिन पहले एक सड़क दुर्घटना में स्वर्गवास हो गया था तो परिवार के युवाओं ने स्वर्गीय श्रवण ढाका की पुण्य स्मृति में गौदान कर पुण्यार्थ करने का विचार कर गौशाला के संचालक बाबुलाल खिचङ से संपर्क कर लापसी बनाकर गौवंश को खिलाना तय किया स्वर्गीय श्रवण के युवा साथी दिनेश, सुरेश, विकास, सुभाष, सुनील, प्रकाश, मनोज, किशनाराम व धुंधलमल ने मिलकर लापसी बनाकर गौवंश को भोजन कराकर पुण्य आत्मा को श्रद्धांजलि दी। संचालक बाबुलाल खिचङ ने बताया कि गौशाला में हर अवसर पर लापसी बनाकर गौमाता को खिलाई जाती है और हरा व सुखा चारा भी अर्पित किया जाता है। गौमाता की रक्षा करना हर मनुष्य का परम कर्तव्य है। गौमाता से बढ़कर कोई दूसरा महान पुण्य नहीं है। पुराणों में कहा गया है कि जो मनुष्य गौ माता के खुर से उड़ी हुई धूलि को सिर पर धारण करता है, वह मानों तीर्थ के जल में स्नान कर लेता है और उसे सभी पापों से छुटकारा मिल जाता है।