लावारिस मंदबुद्धि महिला बनी पुलिस की गलफांस

बयाना भरतपुर
बयाना 12 अगस्त। उपखंड के गांव हरनगर में बीती रात्रि को मिली एक लावारिस व मंदबुद्धि अधेड महिला पुलिस के लिए गलफांस बन गई है। पुलिस के अनुसार गांव हरनगर के ग्रामीणों ने बीती रात्रि को उनके गांव में एक लावारिस व मंदबुद्धि अधेड महिला के घूमने की सूचना दी थी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस महिला को कोतवाली लाई जहां उससे काफी पूछताछ की गई। किन्तु यह महिला पुलिस को अभी तक कुछ नही बता पाई है। बयाना थाना पर महिलाओं को रखने की प्रथक से कोई व्यवस्था नही होने व महिला पुलिसकर्मी नही होने से अब काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। पुलिस ने लावारिस व विमंदित लोगों का पालन पोषण व रखरखाव करने वाली भरतपुर की एक प्रमुख संस्था के आश्रम के प्रबंधकों से भी इस महिला को भी भर्ती करने बावत् सम्पर्क साधा है। किन्तु कोरोना संकट के चलते यह आश्रम संचालक भी कन्नी काट गए बताए।
संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट






