अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित

Oct 11, 2021 - 23:51
 0
अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित

सिरोही (राजस्थान/ रमेश सुथार)  राज्य परियोजना निदेशक, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशों की अनुपालना में अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक संयम लोढा  एवं अध्यक्षता जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने की। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि नगर परिषद सभापति महेन्द्र मेवाडा, उपसभापति  जितेन्द्र सिंघी, सीडीईओ अमर सिंह देवडा एवं एडीपीसी गंगा कलावंत रहे।
विधायक सयम लोढा ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि जब तक बालिकाएं शिक्षित नही होगी तब तक समाज का सर्वांगीण विकास नही हो सकता है। बालिकाओं को चाहिए की समय को देखते हुए अपने हुनर के अनुसार उच्चतम शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ना चाहिए। महिलाओं में घूंघट प्रथा को बन्द करने के लिए आह्वान किया। उन्होंने द्वारा बच्चों के प्रति किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकने पर जोर दिया। साथ ही अभिभावकों एवं शिक्षकों को भी बच्चों के प्रति संवेदनशील व्यवहार के लिए प्रेरित किया। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने अपने उद्बोधन में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर बल दिया। 
 विधायक सयम लोढा के कर कमलों द्वारा पूर्ण दृष्टि बाधित बच्चे ईश्वर/फूसाराम राउमावि कालन्द्री एवं चेतन/शांतिलाल राउमावि पीथापुरा-एम को राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर से प्राप्त लेपटॉप का वितरण किया गया। बालिकाओं को कार्यक्रम स्थल पर टी-शर्ट, टोपी का वितरण किया गया। सभी आमंत्रित बालिकाओं एवं अन्य संभागियों हेतु चाय-नाश्ता, भोजन पैकेट एवं बालिकाओं व शिक्षक/शिक्षिकाओं के आने-जाने का किराया समग्र शिक्षा कार्यालय द्वारा दिया गया। 
 विधायक सयम लोढा एवं जिला कलक्टर भगवती प्रसाद  द्वारा कार्यक्रम में किशोरी शैक्षिक उत्सव 2021-22 में चयनित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मण्डवारिया, पिण्डवाडा, नितोडा, सांतपुर, केजीबीवी बडगॉव की बालिकाओं को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर प्रत्येक ब्लॉक से एक-एक स्टॉल, एन.जी.ओ. (अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन, एज्यूकेट गर्ल्स, ममता हेल्थ फाउण्डेशन) ने भी एक-एक स्टॉल लगाई। अध्यापिका मंच, आत्मरक्षा, कोविड प्रोटोकॉल, रीडिंग कार्नर एवं मतदाता जागरुकता की स्टॉल भी लगाई गई।
राजस्थान राज्य में प्रथम बार बालिका दिवस का आयोजन जिला स्तर पर किया गया है। जिला स्तर पर बालिकाओं को प्रोत्साहित किये जाने के उददेश्य से बालिका सशक्तिकरण ‘‘मेरी बेटी मेरा सम्मान‘‘ थीम पर यह आयोजन हो रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य बालिकाओं का शिक्षा के प्रति जुडाव के साथ साथ उन्हें डिजीटल युग में आगे बढने व साईबर अपराध से बचने के लिए आगाह करना है। बालिकाओं में आत्मरक्षा की भावना व कौशल का विकास तथा भविष्य में बेहतर केरियर चयन के लिए अभिप्रेरण देना भी इस आयोजन का लक्ष्य है। इस आयोजन में जिले से कोविड प्रोटोकॉल के तहत् कुल 115 बालिकाए, स्थानीय विद्यालयों से 25 बालिकाओं के साथ कुल 52 अभिभावक/शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन एसीपी कान्तिलाल खत्री  ने किया। कार्यक्रम में एपीसी दुर्गेश गर्ग,  देवेश खत्री,  इनामुल हक कुरेशी,  परबत सिंह, रती राम,  मघाराम नोगिया,  महेन्द्र सिंह सोलंकी कार्यक्रम अधिकारी,  रघुनाथराम रावल स. अभियन्ता,  कैलाश,  फतेह सिंह,  जितेन्द्र कुमार, श्रीमती रुखसाना बानो, ममता,  हर्ष माथुर,  राजेश खत्री,  बाबूलाल,  रमेश पटेल, मोहन,  दिनेश उपस्थित रहे। मंच संचालन दिलीप शर्मा द्वारा किया गया। अन्य व्यवस्थाएॅ नरेन्द्र सिंह बारड, नरेन्द्र शर्मा द्वारा की गई।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................