वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश एक ट्रैक्टर मय ट्रोली व 26 मोटरसाईकिले बरामद

Jun 4, 2021 - 20:42
 0
वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश एक ट्रैक्टर मय ट्रोली व 26 मोटरसाईकिले बरामद

पुर (भीलवाड़ा, राजस्थान) पुर थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया, तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशान देहि पर चोरी की ट्रैक्टर ट्रॉली व 26 बाइक बरामद की गई है। इनके गिरोह के सरगना की तलाश जारी है। 
यह था मामला 
10 अप्रेल को प्रार्थी नारायण लाल पिता गोपी लाल कुमावत 45 निवासी दरीबा थाना पुर भीलवाडा ने उपस्थित थाना होकर एक  रिपोर्ट दी कि मेरा ट्रेक्टर स्वराज 735FE RJ - 06 - RD - 0093 मय ट्रोली के  08 अप्रेल को शाम करीब 5.30 बजे गांव दरीबा मे मेरे घर के बाहर मेरे पुत्र बादल कुमावत ने खडा किया था। सुबह 4.00 बजे करीब देखा तो ट्रेक्टर ट्रोली घर के बाहर खडे हुए नही मिले, जिसकी हमने आस - पास काफी तलाश की तो ट्रेक्टर ट्रोली समोड़ी गांव में सी.सी.टी. वी . कैमरे लगे हुए को चेक करने पर ट्रैक्टर ट्रोली को अज्ञात बदमाश द्वारा रात्रि में समौड़ी से हाईवे की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहे है। मेरे ट्रेक्टर ट्रोली को अज्ञात व्यक्ति 12.00 से 1.00 बजे करीब चुरा ले गये है, ट्रैक्टर के चेचिस न . MBNA748AFMJA13153 और इंजन नं . C71354 / LPO16563 है , ट्रैक्टर का कलर ब्लयु - सफेद है। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा द्वारा जिले में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये शीघ्र खुलासे के निर्देश दिये, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह जोधा के निर्देशन व सी.ओ. साहब सदर भीलवाडा रामचन्द्र के सुपरविजन में निम्न टीम का गठन किया गया।

घटना के बाद 08 अप्रेल को जिन रास्तो से होकर संदिग्ध व्यक्तियो के गुजरने की संभावना को ध्यान में रखते हुए उन रास्तो में लगे सीसीटीवी फूटेज देखने से सामने आया कि एक मोटर साईकिल बिना नम्बरी पर एक लड़का आगे व उसके पिछे एक ट्रेक्टर मय ट्रोली मामले के चोरी हुये हुलिये का सी.सी.टी.वी. फुटेज में दिखे। उक्त सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर समौड़ी गांव एवं एन.एच. 79 पर लगे सी.सी.टी. वी . कैमरो को चेक किया गया। घटना स्थल से बी.टी.एस. डाटा प्राप्त कर सैंकड़ों मोबाईल नम्बरो की कॉल डिटेल का विश्लेषण किया गया। पूर्व में संपति संबंधी अपराधों में लिप्त अपराधियों से पुछताछ की गई। आरोपी की तलाश के दौराने थाने पर तैनात हैड कानिं. अशोक कुमार को मुखबीर से सुचना मिली कि प्रहलाद रेगर निवासी नीम का खेड़ा थाना मांडल, भंवर बलाई निवासी नानकपुरा व कमलेश रेगर निवासी दरीबा एवं अन्य उक्त घटना को अंजाम दे सकते है। सूचना पर प्रहलाद रेगर पिता बक्क्षु रेगर (22) निवासी नीम का खेड़ा थाना मांडल जिला भीलवाड़ा व भंवर बलाई पिता सुखदेव बलाई 21निवासी नानकपुरा थाना रायला जिला भीलवाड़ा को डिटेन कर मामले की घटना के संबंध में मनोवेज्ञानिक रूप से पुछताछ की गई मामले की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। साथी ही उक्त वारदात के अलावा अन्य वारदात करना भी स्वीकार किया। 
दोनो आरोपियों प्रहलाद रेगर पिता बक्क्षु रेगर (22) निवासी नीम का खेड़ा थाना मांडल जिला भीलवाड़ा व भंवर बलाई पिता सुखदेव बलाई (21) निवासी नानकपुरा थाना रायला जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया जाकर इनकी निशादेही से प्रकरण हाजा का मशरूका माल ट्रोली बरामद की गई। एवं अन्य थाना क्षेत्र में चोरी की गई 8 मोटरसाईकिल बरामद की गई।

आरोपी द्वारा मशरूका माल ट्रेक्टर को अनिल पंजाबी पिता अशोक कुमार पंजाबी निवासी किसान कॉलोनी झुन्झुनु को बेचना बताने पर ट्रैक्टर को बरामद करने हेतू आरोपी अनिल पंजाबी पिता अशोक कुमार पंजाबी निवासी किसान कॉलोनी झुन्झुनु की तलाश कर आरोपी अनिल पंजाबी को गिरफ्तार कर मशरूका माल ट्रेक्टर बरामद किया गया । प्रकरण हाजा में एक विधी के विरूद्ध संघर्षरत बालक को डिटेन कर पुछताछ कर निरूद्ध किया जाकर अन्य थाना क्षेत्रो से चोरी की गई 18 मोटरसाईकिल बरामद की गई। मामले में सरगना कमलेश रेगर निवासी दरीबा की तलाश जारी है। मामले में गिरफ्तारशुदा आरोपी ने शहर भीलवाड़ा के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र बस स्टेण्ड, सब्जी मण्डी, हॉस्पीटल इत्यादी स्थानों थाना क्षेत्र कोतवाली, सुभाषनगर, प्रतापनगर, माण्डल, गंगापुर, बागौर, सदर भीलवाड़ा क्षेत्र से ट्रेक्टर व मोटरसाईकिल चोरी करना कबुला है।

ये हुए गिरफ्तार 

प्रहलाद रेगर पिता बक्क्षु रेगर (22) निवासी नीम का खेड़ा थाना मांडल, 
भंवर बलाई पिता सुखदेव बलाई (21) निवासी नानकपुरा थाना रायला, 
अनिल पंजाबी पिता अशोक कुमार पंजाबी (43) निवासी किसान कॉलोनी वार्ड नं-11 झुन्झुनु थाना कोतवाली, 
एक विधी के विरूद्ध संघर्षरत बालक

अन्य कबूली गई वारदाते

1. बडा महुआ थाना सदर क्षेत्र से एक ट्रेक्टर चुराना।
2. थाना गंगापुर क्षेत्र से बुलट मोटरसाईकिल चुराना।
3. थाना माण्डल, थाना बागौर, थाना कोतवाली, थाना प्रतापनगर, थाना सुभाषनगर इत्यादी क्षेत्रो से मोटरसाईकिल्स चुराना।
4. ग्राम दरीबा से एक ट्रेक्टर मय ट्रोली को चुराना।

बरामद माल मशरूका

1. एक ट्रेक्टर व ट्रोली स्वराज कंपनी का रजि . नं . RJ-06 RD-0093 
2. 26 मोटरसाईकिलें

ये थे टीम में शामिल:-  मुकेश कुमार निरीक्षक थानाधिकारी, कैलाश चन्द्र एएसआई, अशोक कुमार हैड कानिं, विशम्भर दयाल कानिं, गोपाल लाल कानिं, विजय सिंह कानिं, बलवीर सिंह कानिं

  • रिपोर्ट- बृजेश शर्मा 
     

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................