छात्राओ से आपत्तिजनक संवाद की शिकायत पर ग्रामीणो ने किया हंगामा, विधालय पर लगाया ताला

Feb 4, 2021 - 13:56
 0
छात्राओ से आपत्तिजनक संवाद की शिकायत पर ग्रामीणो ने किया हंगामा, विधालय पर लगाया ताला

बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना के  निकट के गांव सिघाडा के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में तैनात प्रधानाचार्य की ओर से इस स्कूल में पढने वाली छात्राओ से आपत्तिजनक संवाद व हरकते करने की शिकायत पर ग्रामीणो व अभिभावको ने जमकर हंगामा किया और स्कूल पर ताले लगाकर प्रदर्शन कर आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुऐ उसके तत्काल स्थानान्तरण व निलम्बन किये जाने की मांग की। एक बार तो हालात बेकाबू हो गऐ और मारपीट तक की नौबत बन गई। किन्तु बुर्जुगो के हस्तक्षेप से बेकाबू हालात सामान्य हो सके। पर ग्रामीण हंगामा व नारेबाजी करते रहे। सूचना पाकर बयाना से तहसीलदार जीपी बंसल व शिक्षा विभाग के कार्यवाहक ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी कुमरसिहं एवं एसीबीईओ दिनेशसिहं तंवर तथा खेडिया मोड पुलिस चैकी से पुलिस भी पहुंची।

जिन्होने ग्रामीणो को समझाईश कर मामला शान्त करने का प्रयास किया। किन्तु वह विरोध करते रहे। एक बार फिर से बात खेडियामोड पुलिस चैकी के पुलिस कर्मियो की ओर से स्कूल के बाहर खडे ग्रामीणो व युवको में बेवजह डंडे मारने व गाली गलोच करने पर बिगड गई। जिसे बाद में समझदार ग्रामीणो ने संभाला। कई घन्टे की कवायत के बाद गुस्साऐ ग्रामीण तब माने जब आरोपी प्रधानाचार्य ने लिखित रूप में गलती के लिऐ माफी मांगी और भविष्य में ऐसी गलती नही करने का आश्वासन दिया। इस दौरान उपस्थित रहे अधिकारियो ने बताया कि माफीनामे की कार्यवाही स्कूल के एसएमसी रजिस्टर में अंकित की गई है। 
हेमन्त कुमार (प्रधानाचार्या) का कहना है कि मेरे उपर लगाऐ गऐ आरोप गलत है, फिर भी मैने माफी मांग ली है, अब मामला शान्त हो गया है,
सुनील आर्य (एसडीएम बयाना)  का कहना है कि  दोनो पक्षो में समझाईश के बाद आपस में समझौता होने पर मामला शान्त हो गया है,,  ।
गिर्राजप्रसाद बंसल (तहसीलदार बयाना) का कहना है कि-  काफी देर तक चली समझाईश के बाद ग्रामीण मान गऐ और दोनो पक्षो के बीच लिखित समझौता होने पर मामला शान्त हो सका है,,लिखित समझौता व माफीनामे को स्कूल के एसएमसी रजिस्टर में अंकित किया गया है 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................