भारत विकास परिषद द्वारा वर्चुअल अभिरुचि शिविर का शुभारंभ, 11 विद्याओ मे पारंगत शिक्षक देंगे प्रशिक्षण

आत्मरक्षा के गुर योगा सुजोक पद्धति गुर सहित विभिन्न विधाओं में सैकड़ों व्यक्तियों को वर्चुअल माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा

Jun 15, 2021 - 11:12
 0
भारत विकास परिषद द्वारा वर्चुअल अभिरुचि शिविर का शुभारंभ, 11 विद्याओ मे पारंगत शिक्षक देंगे प्रशिक्षण

भीलवाड़ा (राजस्थान) भारत विकास परिषद, शाखा चंद्रशेखर आजाद, भीलवाड़ा द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन कला अभिरुचि शिविर 2021 का उद्घाटन सोमवार को विधिवत रूप से जूम एप के माध्यम से प्रांतीय उपाध्यक्ष संस्कार  सतीश  तापड़िया की अध्यक्षता में, प्रांतीय महासचिव  संदीप  बाल्दी के मुख्य आथित्य में और प्रांतीय सांस्कृतिक सप्ताह संयोजिका  सुनीता नारानीवाल और प्रांतीय सहसंयोजिका बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ  रेखा  जैन के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ।
 इस दौरान शाखा अध्यक्ष अनुज मुछाल ने बताया कि  कार्यक्रम का आगाज अध्यक्ष सतीश तापड़िया द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ सामूहिक वंदेमातरम से कार्यक्रम को गति प्रदान की गई तत्पश्चात दोनों विशिष्ट अतिथियों द्वारा शाखा का मार्गदर्शन किया गया।
शाखा सचिव दीपेश खंडेलवाल ने बताया कि इससे पूर्व शाखा महिला प्रमुख  रिंकू  सोमानी द्वारा आमंत्रित अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया गया इसके पश्चात अभिरुचि शिविर प्रभारी  संगीता  जागेटिया द्वारा इस शिविर में सम्मिलित सभी विधाओं की सूक्ष्म जानकारी दी गयी साथ ही सभी विधाओं का प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों का परिचय दिया गया।
 रेखा  जैन द्वारा शिविर नियमित रूप से निरीक्षण करने हेतु प्रेरित किया साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों और प्रान्त और केन्दीय दायित्वधारियों को अलग अलग समय पर शिविर के अवलोकन हेतु आमंत्रित करने हेतु जोर दिया।
  सुनीता  नारानीवाल द्वारा शिविर को सफल बनाने के गुर बताए साथ ही उन्होंने शिविर में निरंतर नवाचार करने हेतु आज़ाद शाखा की सराहना की।  प्रांतीय महासचिव  संदीप  बाल्दी ने वर्चुअल शिविर के प्रबंधन के विभिन्न परिप्रेक्ष्य समझाए। अंत मे शाखा सचिव श्री दीपेश जी खंडेलवाल द्वारा सभी आमंत्रित अतिथियों , प्रशिक्षकों और शाखा सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।
   कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष पारसमल बोहरा, भाविप के जिलाध्यक्ष  शिवम  प्रहलादका, आज़ाद शाखा मुख्य संरक्षक कैलाश सोनी विवेकानंद शाखा के अध्यक्ष  रजनीकांत  आचार्य, प्रांतीय सहमहिला प्रमुख भारती  मोदानी , प्रांतीय समूहगान और संस्कृत समूहगान संयोजक  अरुण  बाहेती, प्रांतीय युवा एवं बाल संस्कार संयोजक अमित  सोनी,  सहित शाखा सदस्यों की उपस्थिति रही।  कार्यक्रम संचालन महिला प्रमुख रिंकू सोमानी और शाखा अध्यक्ष अनुज मुछाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक  राष्ट्रगान के साथ हुआ।

  • रिपोर्ट:- बृजेश शर्मा

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................