रामगढ़ में शक्ति वंदन कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं का किया सम्मान
रामगढ़ (राधेश्याम गेरा) केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं का सर्वांगीण विकास करने को लेकर चलाई जा रही लखपति दीदी व जनकल्याणकारी योजनाएं जो केंद्र सरकार द्वारा संचालित राजिविका मिशन के तहत राज्य सरकार के आदेशानुसार रामगढ़ कस्बे में स्वयं सहायता समूह की सखियों का सम्मान समारोह मुख्य अतिथि भाजपा नेता जय आहूजा की अध्यक्षता में विशिष्ट अतिथि रमन गुलाटी की मौजूदगी में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता जय आहूजा ने केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रमन गुलाटी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्र सरकार माध्यम से चलाई जा रही राजिविका मिशन के तहत अनेक महिलाओं को पिछले दस वर्षों में ग्रामीण विकास व एक करोड़ महिलाओं को लखपति बनाया है जिन्हें लखपति दीदी के नाम से जाना जाने लगा है। और आने वाले समय में तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है। जिससे ग्रामीण विकास के जरिए देश की महिलाओं को उनका सम्मान व परिवार को आर्थिक सम्बल मजबूत हो।इस विषय पर विस्तार से जानकारी दी। मुख्य अतिथि द्वारा स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से बनने वाली लखपति दीदियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर रीता सैनी, सुनील यादव, मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, सचिन पालीवाल, भाजपा के महामंत्री नरेंद्र चौधरी व राजिविका मिशन के आकाश अली, उड़ान सीएलसी मैनेजर निशा चावला, अंजना, सरिता, सुनीता, रामवीर चौधरी,मंजू अनीता, विकास सहित स्टाफ मौजूद रहा।