राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत मनाया मतदाता जागरूकता अभियान

खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) खैरथल कस्बे के गीता देवी डिग्री महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में राजस्थान सरकार द्वारा प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत युवा मतदाता महोत्सव अभियान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में नव मतदाता पंजीकरण के बारे में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु जागरुक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ हरगोविंद सिंह ने की और इन्होंने मतदाता जागरूकता पर अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी हेमसिंह, ओमप्रकाश शर्मा, नरेंद्र, अशोक कुमार, गुलशन सैनी, वंदना व्यास, सुनील कुमारी, राजीव कुमार,बबली आदि मौजूद रहे।






