हम किसानों की मांग का समर्थन करते हैं - एडवोकेट बस्तीराम यादव

अलवर,राजस्थान / योगेश शर्मा
बहरोड़। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी बीलो के खिलाफ शाहजहापुर में हरियाणा बॉर्डर पर एक सप्ताह से किसान आंदोलन कर रहे है। हम किसानों की मांग का समर्थन करते हैं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य माननीय बस्तीराम यादव एडवोकेट (बहरोड ) एवं सरोज यादव पूर्व प्रधान (बहरोड) एवं महेंद्र सिंह यादव समाजवादी पार्टी के नेता तथा सरपंच श्योताज सिंह, शादीराम प्रधानाध्यापक,
सरपंच सुल्तान सिंह यादव, पंचायत समिति सदस्य सुरेंद्र सिंह यादव व देवदत्त यादव, अशोक यादव, राजेंद्र सिंह प्राचार्य तथा किसान नेता जयपाल सिंह, डॉक्टर जयपाल सिंह, अनिल सेठ, राजेश पंच ढूंढारिया, विक्रम सिंह यादव, मनोज यादव, पार्षद रोहताश व रमेश यादव, एस पी सिंह लबाना इत्यादि सैकड़ों किसानों के साथ धरने में शिरकत कर सभा को संबोधित किया तथा धरने पर बैठे किसानों के लिए एक क्विंटल मूंगफली एवं एक क्विंटल गुड इत्यादि खाद्य सामग्री किसानों को भेंट की।






